चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इस दौरान क्षेत्र में पदस्थापित नर्सों ने केक काटा और सभी नर्सों ने एक दूसरे को केक खिलाकर बधाई दी. इस अवसर पर डॉ. नरेश बास्के ने कहा कि नर्स सुनते ही सबसे पहले जो मन मे भाव आता है वह है सेवा. एक नर्स अपने मरीज के भलाई एवं सेवा के कार्य में हमेशा तत्पर्य रहती है. नर्स हमेशा अपने मरीजों के सेवा के लिए खड़ी रहती है. उन्होंने बताया की एक नर्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की तरह होती है. इस मौके पर सिप्रा रानी दास, दीपिका महतो, मंजू मुंडा, रीता कुमारी, सुनीता कुमारी, अनिमा महतो, संतोष कुमार, अनिल टुडू, प्रणय बेहूरिया, चंडेश्वर करुणामय आदि उपस्थित थे.










