चाकुलिया के चंदनपुर पंचायत में मुखिया पेड़ों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन, लिया पेड़ों की रक्षा का संकल्प

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के चंदनपुर पंचायत की मुखिया मादो टुडू ने गुरुवार को धूमधाम से रक्षाबंधन का उत्सव मनाया. इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में मुखिया महिलाओं के साथ पूजा की थाली लिए पुखुरिया जंगल में पहुंचीं. उन्होंने साल समेत अन्य पेड़ों की आरती उतारी, तिलक लगाया और रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा करने का संकल्प लिया. मुखिया ने कहा कि जंगल बचेंगे तभी हमारा अस्तित्व बचेगा. साल के पेड़ प्राण वायु देते हैं. ग्रामीणों को रोजगार देते हैं. इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम इनकी रक्षा करें. इस मौके पर ग्राम प्रधान मेघराइ मांडी, वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ सबर, सचिव सुबदा मुर्मू, सुनिया टुडू, दुली मांडी, चंदन सोरेन, मधु मांडी आदि उपस्थित थे.

और पढ़ें

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’