जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र में हुए अपहरण मामले में दो धराये, कार, बाइक मोबाइल फोन बरामद , बाकी की तलाश में छापामारी जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : पिछले दिनों पोटका थाना क्षेत्र के पिछली गाँव में फायरिंग कर युवक और कार का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने काण्ड का उद्भेदन कर युवक और कार दोनों को बरामद कर लिया है. साथ ही दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया  है. काण्ड में कुछ और लोग भी शामिल थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. उलीडीह थाना प्रभारी विनोद टुडू के अनुसार मुसाबनी के लाटिया गांव का शंकर सेन माहली और जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के गोपालपुर लिपिघुट्टू गांव का राहुल कर्मकार  उर्फ महली को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अपह्त कार, दो बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद कतरने में सफलता हासिल की  है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है की अपहरणकर्ताओं ने राज भगत के अपहरण की योजना बनायी थी, लेकिन उसका दोस्त राहुल कर्मकार उनकी पकड़ में आ गया था. राहुल से भी आरोपियों  ने फिरौती की मांग की थी, लेकिन वह रकम देने में असमर्थ रहा . इधर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी और आरोपियों तक पहुंच ही गयी और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. अब इस पूरी घटना में सबसे बड़ा सवाल ये उभरकर सामने आ रहा है की आखिर राज भगत कोई बहुत बड़ी हस्ती नहीं है ऐसे में उसका अपहरण कर मोटी रकम वसूलने का ख्याल अपराधियों के दिमाग में आया कैसे ? हालाँकि अपने महंगे लाइफस्टाइल के वज़ह से वो हमेशा चर्चा में बना रहता है. आरोपियों की गिरफ्तार के लिये गठित स्पेशल टीम में  मुसाबनी के डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, गोविंदपुर थाना प्रभारी अमित कुमार, पोटका थाना के एसआइ जुगेश कुमार, जादूगोड़ा थाना के एसआइ मनोज कुमार, सकलदेव महतो, डुमरिया के एसआइ नवीन कुमार के अलावा पोटका, जादूगोड़ा और गोविंदपुर थाना के रिजर्व गार्ड और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

और पढ़ें