बहरागोड़ा पहुंचे सांसद विद्युत् वरन महतो, बीमार लाल्टू नायक का लिया हालचाल , दिया आर्थिक मदद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पिछले दिनों बहरागोड़ा प्रखण्ड के पाथरी पंचायत स्थित महुलडांगरी ग्राम निवासी विमल नायक का पुत्र लाल्टू नायक बहरागोड़ा-चौरंगी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. लाल्टू अपने पिता के साथ बाईक में सवार था. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया था. जिसके बाद उसकी  गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसके बेहतर इलाज के लिए एक अच्छे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह उसके परिजनों की दी थी .  विमल नायक पेशे से एक मजदूर हैं और ऐसे परिस्थिति में अपने बेटे को किसी अच्छे अस्पताल में ईलाज करा पाना उनके लिए संभव नहीं था. विमल नायक की स्थिति देखकर  देखकर गांव वालों ने ईलाज में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लाल्टू को कटक ( ओडिशा )के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करा दिया. इधर स्थानीय भाजपा नेताओं ने सांसद  विद्युत वरण महतो को घटना की जानकारी देते हुए लाल्टू के ईलाज में मदद के लिए गुहार लगाया था.  सूचना पाकर सांसद विद्युत वरण महतो भाजपा नेताओं के साथ विमल नायक के घर पहुंचे और कटक में ईलाजरत लाल्टू का हालचाल जाना . विमल नायक ने सांसद को बताया की उनका बेटा लाल्टू फिलहाल खतरे से बाहर है. वस्तुस्थिति जानने के बाद सांसद श्री महतो ने विमल नायक को नकद 10,000 रूपया देकर आर्थिक सहायता की एंव कहा लाल्टू की ईलाज में कोई कमी नहीं होने देंगे अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी हर संभव मदद किया जाएगा. सांसद ने उपस्थित ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा मुसिबत की घड़ी में किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना सराहनीय काम है.  लाल्टू के ईलाज में मदद कर स्थानीय लोगों  ने एकता और मानवता का मिशाल कायम किया है जिसकी जितनी भी प्रसंशा की जाए उतना ही कम है.

इस अवसर पर  भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र,सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि,नन्दकिशोर सिंह मुंडा,सरोज दंडपाट,चंदन सिट,मानीक मंडल, नलीन मुंडा,कौशिक दंडपाट आदि उपस्थित थे.

और पढ़ें