चाकुलिया में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन बहनों ने भाईयों को राखी बाँध लम्बी उम्र की कामना की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : भाई बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार रक्षा बंधन गुरुवार को चाकुलिया व आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर आरती उतारी, मिठाई खिलाकर कलाई में राखी बांधी और भाई के लंबी उम्र की कामना की. बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत बांधकर जहां लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाइयों ने भी अपने बहनों को उपहार भेंट कर रक्षा का वचन दिया. इस अवसर पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. बच्चे नए-नए कपड़ों में नजर आए. रक्षाबंधन के अवसर पर मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगी रही. सोशल मीडिया के जरिए भी बहनों ने अपने भाइयों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बाजार में दिन भर चहल पहल रहा. खासकर मिठाई दुकानों में ज्यादा भीड़ देखी गई.

और पढ़ें

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’