चाईबासा :- तांतनगर थाना क्षेत्र मे स्थित इलीगाड़ा बालू घाट मे फिर से अवैध खनन का काम शुरू हो गया है, इस बालू घाट मे सुबह से ही अवैध खनन शुरू हो जाता है,जहाँ दिन के उजाले मे ही बन्दोंडीह पुलिया के ऊपर से कई ट्रेक्टरों मे बालू लादते हुए देखा जा सकता है !

खनन विभाग और उड़न दस्ता टीम की सुस्ती से फिर शुरू हुआ अवैध खनन, बन्दोंडीह पुलिया की अस्तित्व खतरे मे
विगत दिनों मे राजू गिरी गेंग के अवैध बालू लदे दो हाईवा को पुलिस ने जब्त कर अपनी कार्रवाई करने की पहल की,उससे आगे बढ़ कर 24 घंटे के भीतर ही दोनों हाईवा के विरुद्ध खनन विभाग के द्वारा फाइन काट दिया गया, जिससे दोनों हाईवा पुलिस की चुंगल से जल्द से जल्द मुक्त हो जाये, इस कार्यवाई से खनन विभाग का बालू माफिया राजू गिरी के ऊपर मेहरबानी साफ उजागर हो गया है, नियम के अनुसार नदी मे बने किसी भी पुलिया से 500 मीटर की दुरी पर बालू खनन करने का प्रावधान है, जबकि इलीगाड़ा बालू घाट मे बन्दोंडीह पुलिया से महज 100 मीटर की दुरी पर अवैध खनन करते हुए देखा जा सकता है, जिससे बन्दोंडीह पुलिया का पाया कमजोर होने के संकट साफ नजन आने लगे हैँ !

रांगो पुलिया पुलिया के पास बालू का अवैध स्टॉक
तांतनगर थाना क्षेत्र मे ही रांगो पुलिया के पास बालू माफिया राजू गिरी के द्वारा बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है, जिसे रात के अंधरे मे सरायकेला खरसावां जिले मे अवस्थित एक बड़ी कंपनी मे चोरी की इस बालू को खपाया जा रहा है









