बालू माफिया राजू गिरी,जिला प्रशासन पर हावी,फिर से सजने लगा बालू के अवैध खनन का बाजार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा :- तांतनगर थाना क्षेत्र मे स्थित इलीगाड़ा बालू घाट मे फिर  से अवैध खनन का काम शुरू हो गया है, इस बालू घाट मे सुबह से ही अवैध खनन शुरू हो जाता है,जहाँ दिन के उजाले मे ही बन्दोंडीह पुलिया के ऊपर से कई ट्रेक्टरों मे बालू लादते हुए देखा जा सकता है !

दोनों जिलों को जोड़ने वाली बन्दों पुलिया

खनन विभाग और उड़न दस्ता टीम की सुस्ती से फिर शुरू हुआ अवैध खनन, बन्दोंडीह पुलिया की अस्तित्व खतरे मे

विगत दिनों मे राजू गिरी गेंग के अवैध बालू लदे दो हाईवा को पुलिस ने जब्त कर अपनी कार्रवाई करने की पहल की,उससे आगे बढ़ कर 24 घंटे के भीतर ही दोनों हाईवा के विरुद्ध खनन विभाग के द्वारा फाइन काट दिया गया, जिससे दोनों हाईवा पुलिस की चुंगल से जल्द से जल्द मुक्त हो जाये, इस कार्यवाई से खनन विभाग का  बालू माफिया राजू गिरी के ऊपर मेहरबानी साफ उजागर हो गया है, नियम के अनुसार नदी मे बने किसी भी पुलिया से 500 मीटर की दुरी पर बालू खनन करने का प्रावधान है, जबकि इलीगाड़ा बालू घाट मे बन्दोंडीह पुलिया से महज 100 मीटर की दुरी पर अवैध खनन करते हुए देखा जा सकता है, जिससे बन्दोंडीह पुलिया का पाया कमजोर होने के संकट साफ नजन आने लगे हैँ !

रांगो पुलिया के पास बने बालू के अवैध भंडारण का नजारा

रांगो पुलिया पुलिया के पास बालू का अवैध स्टॉक 

तांतनगर थाना क्षेत्र मे ही रांगो पुलिया के पास बालू माफिया राजू गिरी के द्वारा बालू का अवैध भंडारण किया जा रहा है, जिसे रात के अंधरे मे सरायकेला खरसावां जिले मे अवस्थित एक बड़ी कंपनी मे चोरी की इस बालू को खपाया जा रहा है

और पढ़ें

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’