खनन विभाग द्वारा जब्त बालू को भी बेचने लगा है,बालू माफिया राजू गिरी,खनन विभाग की कार्रवाई ओर पुलिस का खौफ राजू गिरी के लिए दूध-भात के समान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा – एक पुरानी फिल्म का एक गाना है – जिसके बोल कुछ इस प्रकार है – ” मोरे सैयां भये कोतवाल,अब डर काहे का “, पुरानी फिल्म का यह गाना सरायकेला जिला खनन पदाधिकारी एवं बालू माफिया राजू गिरी पर पूरी तरह से फिट बैठ रहा है, ज्ञात हो कि सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त द्वारा प्राप्त निर्देश के अलोक मे विगत 18 दिसंबर 2025 को अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए, राजनगर थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले मुखर्जी पुलिया के पास अवैध भंडारण किए गये 1500 घन मीटर बालू को जब्त किया गया था, इस कार्रवाई मे सरायकेला जिला खनन पदाधिकारी, खनन निरीक्षक तथा राजनगर थाना प्रभारी की मौजदगी मे अंजाम दिया गया, इसे लेकर सरायकेला जिला खनन कार्यालय के निरीक्षक समीर कुमार ओझा द्वारा राजनगर थाना मे एक लिखित आवेदन देते हुए एक कांड दर्ज करवाया गया, जिसका कांड संख्या 107 / 2025 है, मामला दर्ज हुए लगभग 20 दिनों के बाद बालू माफिया ने लालच मे आकर जब्त बालू को बेचना शुरू कर दिया ! ऐसा लगने लगा है,बालू माफिया राजू गिरी के लिए नियम-कानून दूध-भात के समान है !

18 दिसंबर 2025 को ली गई जब्त बालू की फोटो
लगातार गायब होता जब्त बालू का फोटो, दिनांक 7 जनवरी 2026

मामले पर खनन निरीक्षक ने थाना प्रभारी के ऊपर बॉल फेका,जबकि थाना प्रभारी ने जिम्मानामा देने एवं कड़ी कार्रवाई करने की बात कही –

इस मामले मे सरायकेला जिला के खनन विभाग मे पदस्थास्पित खनन निरीक्षक ने कहा कि कार्रवाई करने के लिए राजनगर थाना प्रभारी से बात करेंगे,जबकि राजनगर थाना प्रभारी ने कहा कि मामला संज्ञान मे आया है, इसे लेकर जब्त बालू को जिम्मानामा दिया जायेगा एवं दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी !

बन्दोंडीह बालू घाट से ही रील बनाकर पुलिस का मज़ाक उड़ाने लगे हैँ फेसबुक यूजर 

बन्दोंडीह बालू मे अवैध खनन शुरू होते ही राजू गिरी गेंग के बालू तशकर खुशी के मारे पागल हो गए हैँ, ओर रील बनाकर पुलिस पर पैसा वसूलने जैसे गंभीर आरोप लगाने लगे हैँ, इन सब के बिच संजय बिरुआ नामक एक फेसबुक यूजर द्वारा यह रील को पोस्ट किया गया है,जो कि तेजी से बायरल होने लगा हैं, दावा किया जाने लगा है,कि इस रील को बन्दोंडीह बालू घाट से ही ऑपलोड किया गया है

संजय बिरुआ नामक व्यक्ति का फेसबुल प्रोफ़ाईल

और पढ़ें