चाकुलिया बेंद मुख्य सड़क पर पेड़ से टकराकर स्कूटी पलटी सवार और बच्चा घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया बेंद मुख्य सड़क में तरंगा गांव के समीप पेड़ से टकराकर स्कूटी सवार मोहन बास्के (28) ओर 4 वर्षीय पुत्र पांचू बास्के गिरकर घायल हो गया. इस घटना से मोहन को सर पर चोट और बच्चे को हल्की चोट आई है. इसकी सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाने के लिए फोन किया. लेकिन उधर से बताया गया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है. इस दौरान आनंद आनंद में टिटून नंदी, राहुल महतो, बापी महतो ने घायल मोहन और उसके पुत्र को अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ संपा मन्ना घोष ने दोनो घायलों का इलाज किया.

और पढ़ें

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

अतिथि भवन होटल मामले में झारखण्ड के डीजीपी जमशेदपुर एसएसपी और सितारामडेरा थाना प्रभारी हाई कोर्ट में हुए हाज़िर कोर्ट ने 48 घंटे में सील खोलने का दिया आदेश अनुसंधान के तरीके पर जताई कड़ी नाराजगी

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’