बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड के पुरनापानी पंचायत प्रथमिक विद्यालय तिलो में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई. इस दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया. शिक्षकों ने केक काटकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती मनाई. इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को माला पहनाकर एवं विभिन्न प्रकार के उपहार देकर सम्मानित किया साथ ही आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक भोलानाथ साधु, सहायक शिक्षक अनुप कुमार जाना आदि उपस्थित थे.









