चाईबासा :- चाईबासा का खनन विभाग माफियाओ के साथ साठ -गांठ कर अवैध खनन करवाने का मामला हमेशा सुर्खियों मे रहा है, चाहे वो जामदा क्षेत्र मे लौह अयश्क खनन का मामला हो या फिर तांतनगर थाना क्षेत्र के इलीगाड़ा बालू घाट मे अवैध खनन का मामला,हमेशा खनन माफियाओ के प्रति जिला खनन विभाग का सॉफ्ट कार्नर जग जाहिर रहा है !
विगत 13 नवंबर को जब्त हुए दोनों हाईवा के विरुद्ध 14 नवंबर को ही काटा गया फाईन
ज्ञात हो कि विगत 13 नवंबर की रात को मुफसील थाना क्षेत्र मे पुलिस के द्वारा अवैध बालू परिवहन करते हुए दो हाईवा को जब्त किया गया था, जिनका नंबर क्रमशः JH06R9309 एवं JH06T5228, है, इस मामले मे मुफसील थाना प्रभारी के द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई करने हेतु खनन विभाग को पत्रचार किया गया है,बताया जाता है कि उक्त वाहनों के फिटनेस एवं पोलूशन क्लियरेंस के साथ-साथ कई गड़बड़ियाँ भी हैँ, झारखण्ड जागरण को मिली गुप्त सूचना के अनुसार इस मामले मे खनन विभाग के द्वारा महज 24 घंटे के भीतर ही दोनों हाइवा को मुक्त करने की दिशा मे पहल करते हुए 30 – 30 हजार रु का फाईन काट दिया गया, जिसे बालू माफियाओ ने भी बिना समय गवाएं 14 नवंबर को ही कुल 60,000 रु ऑनलाईन जमा करवा दिया है, चाईबासा के विभाग के द्वारा जल्दबाजी मे की गई इस कार्रवाई से बालू माफियाओ के साथ साठ-गांठ होने के बू आने लगी है,जिसके जब्त दोनों हाईवा खनन विभाग के लिए गल्ले की हड्डी बन गई है

महज 13 दिनों के बाद इलीगाड़ा बालू घाट मे फिर से शुरू हो गया अवैध खनन
मिली जानकारी के अनुसार तांतनगर थाना क्षेत्र मे स्थित इलीगाड़ा बालू घाट मे विगत 13 नवंबर से अवैध खनन बंद था, लेकिन पुलिस और खनन विभाग के साथ साठ-गांठ कर बालू माफियाओ ने अपने काले कारनामो को 27 नवंबर से अंजाम देना शुरु कर दिया है !








