चाकुलिया मटिहानी मुख्य सड़क के चौठिया गांव के समीप शुक्रवार को पैसेंजर टेंपो के टक्कर से 45 वर्षीय महिला आरती को गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आरती गोप गांव के ही एक युवक श्रीकांत गोप के साथ मोटरसाइकिल से बैंक आई थी. बैंक से वापस घर जाने का दरमियान चौठिया गांव के समीप अज्ञात पैसेंजर टेंपो मोटरसाइकिल के पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर से मोटरसाइकिल से गिर कर महिला घायल हो गई और उसके सिर पर गहरी चोट आई है. वहीं मोटरसाइकिल चालक युवक को पैर पर हल्की चोट आई. मौका पाकर टेंपो घटनास्थल से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टर नरेश बास्के ने घायल महिला का इलाज किया और उसके बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर लोधासोली पंचायत की मुखिया मंजू टुसू अस्पताल पहुंचकर घायल का हालचाल जाना और एंबुलेंस की व्यवस्था कर झाड़ग्राम रेफर कराया.










