Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाइना मोबाइल फोन से सावधान, लड़के के हाथ में मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट स्थिति गंभीर

पश्चिम बंगाल के बलरामपुर स्थित शाम नगर निवासी रामजीवन महतो के दस वर्षीय पुत्र जाधव महतो मोबाइल से खेल रहा था। तभी मोबाइल का बैटरी अचानक से ब्लास्ट कर गया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वह पेट को चीरते हुए आंत को भी फाड़ दी। फिलहाल बच्चा गंगा मेमोरियल अस्पताल के आइसीयू में भर्ती है। जाधव महतो घर में एक चाइनीज मोबाइल लेकर खेल रहा था। तभी अचानक से यह घटना घट गई। इसके बाद उसे बलरामपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल हास्पिटल लेकर चले आए। यहां पर बच्चे की स्थिति देखकर सभी डाक्टर परेशान थे। डा. नागेंद्र सिंह ने बताया कि 10 मई की शाम को जब बच्चा गंगा मेमोरियल अस्पताल पहुंचा तो उसकी स्थिति काफी गंभीर थी। इसे देखते हुए एक टीम गठित की गई। टीम में सर्जन डा. नागेंद्र सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक मुंडू, फिजिशियन डा. दिलीप कुमार व एनेस्थीसिया रोग विशेषज्ञ डा. संजीव कुमार शामिल थे।

इसके बाद उसकी सफल सर्जरी की गई। डा. नागेंद्र सिंह ने कहा कि बैटरी का अंश पेट को चीरते हुए आंत तक पहुंच आई और दो जगहों पर आंत फट गई थी। इससे आंत की गंदगी पेट में भर गया था, जिससे सेप्टीसीमिया हो गया था। इस स्थिति में मल्टी आर्गन फैलियर का खतरा काफी बढ़ जाता है। वर्तमान में लड़के को ओब्जेर्वेशन में रखा गया है l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!