घाटशिला : घाटशिला क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह समाजसेवी तापस चटर्जी को कांग्रेस पार्टी का घाटशिला विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है . झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के अनुमोदन पर जिले में जिला महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. अपनी नियुक्ति पर तापस चटर्जी ने कहा की पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे वो निष्ठापूर्वक निभायेंगे . उन्होंने प्रदेश नेतृत्व को इस बात के लिए धन्यवाद दिया . इसके साथ ही तापस चटर्जी ने कहा की जल्द ही प्रखंड और थानावार कमिटियों के प्रभारियों के साथ बैठक करके पार्टी की मजबूती की दिशा में कार्य किया जायगा .