Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

टेंडर के दौरान हुडदंग करने के आरोप मे 14 संवेदकों एवं चार अज्ञात के विरुद्ध सदर थाना मे मामला दर्ज

Chaibasa -पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा कुल 9 योजनाओं के टेंडर निकाला गया था, जिसे लेकर आज चाईबासा सदर अनुमंडल कार्यालय के पिछे अवस्थित कक्ष मे निविदा मे भाग लेने वाले ठेकेदारों को अग्रधन राशि का बैंक गारंटी / बैंक ड्राफ्ट सहित अन्य आवश्यक कागजात के हार्डकॉपी जमा करना निर्धारित था, प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनुआ प्रखंड अंतर्गत सोनुआ गुदडी मुख्य पथ से प्राथमिक विद्यालय झूम्परा तक पीसीसी पथ के निर्माण वाली योजना को लेकर दो समूहों मे विवाद हो गया, बात कागजात फाड़ने से लेकर हाथ पाई तक पहुँच गई,जहाँ इस हुडदंगी एवं मुक्केबाजी के दौरान सरकारी कार्यालय के दरवाजे मे लगा कांच क्षतीग्रस्त हो गया, इसी क्रम मे घटना की जानकारी होने के उपरांत सदर अनुमंडल पदाधिकारी सचिन्द्र बडाईक मौके पर पहुंचे, एवं उन्होने सभी को बल पूर्वक कार्यालय से बाहर किया, इस संबंध मे चाईबासा सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय द्वारा दर्ज शिकायत के अलोक मे चाईबासा सदर थाने मे कांड संख्या 96/2023 अंकित किया गाया है, मामले पर जानकारी देते सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की इसे लेकर सरकारी कार्य बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कुल 14 संबेदकों एवं अन्य के विरुद्ध चाईबासा सदर थाना मे मामला दर्ज किया गया है, उन्होने कहा टेंडर के दौरान तोड़फोड़ करना एक अच्छी परम्परा की शुरुआत नहीं है, इसे ध्यान मे रखते अगली बार आयोजित होने वाले निविदा के क्रम सुरक्षा के सम्पूर्ण व्यवस्था किया जायेगा, ताकि शांतिपूर्ण वातावरण मे निविदाओं का निष्पदन हो!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!