Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जमशेदपुर : जिला अग्रवाल सम्मेलन के सौजन्य से मारवाड़ी अग्रवाल समाज की युवतियों ने देखी फिल्म द केरला स्टोरी ,सम्मलेन के संरक्षक अशोक चौधरी ने कहा – अपनी माँ से करें हर बात साझा

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा मारवाड़ी समाज की अविवाहित युवतियों के लिये फिल्म द केरला स्टोरी का निःशुल्क शो आयोजित किया गया. पी एंड एम मॉल के पीजेपी सिनेमा के स्क्रीन पाँच की सभी 263 सीट बुक की गईं. कार्यक्रम संयोजिका रजनी बंसल, अंजू चेतानी, संगीता मित्तल, मनीषा मुरारका एवं अंकिता लोधा ने समाज की लड़कियों को आमंत्रित किया और पास वितरीत किये. सभी दर्शकों को पॉपकॉर्न एवं कोल्ड ड्रिंक्र का कॉम्बो भी प्रदान किया गया. अग्रवाल सम्मेलन के संरक्षक अशोक चौधरी ने कहा कि किशोर व युवा होते बच्चों को  चाहिये कि वे हर बात अपनी माँ से साझा करें. माँ ही एक ऐसी रिश्तेदार या दोस्त अथवा सलाहकार होती है जो अपने बच्चों को सही मार्गदर्शन दे सकती है.

विजय मित्तल ने कहा कि नौजवान पीढ़ी प्रेम का गलत अर्थ निकाल बैठी है. शारीरिक प्यार किसी भी दृष्टिकोण से प्रेम नहीं होता. प्रेम एक शाश्वत सत्य है जो बिना दैहिक व धर्म परिवर्तन भी किया जा सकता है. जिसप्रेम के लिये धर्म परिवर्तन शर्त हो, तो वो वैसा प्रेम झूठा समझना चाहिये. फिल्म द केरला स्टोरी देखने के लिये मारवाड़ी युवतियों में गजब का क्रेज देखा गया. शाम चार बजे से ही सब एकत्रित होने लगीं. कार्यक्रम में बतौर अतिथि अशोक भालोटिया, राजकुमार अग्रवाल चंदूका, कमल किशोर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, नरेश मोदी उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष संदीप मुरारका, महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल, उपाध्यक्ष सन्नी संघी, सुरेश शर्मा लिपु , दीपक चेतानी, अग्रवाल युवा मंच अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महेश भाऊका, गौरव अग्रवाल, राहुल चौधरी, सतीश शर्मा गुड्डू का विशेष योगदान रहा.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!