Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

धनबाद : झालसा द्वारा आयोजित विलेज लेवल चाइल्ड प्रोटक्शन कमिटी की सेविकाओं का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

धनबाद: झालसा के तत्वाधान मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धनबाद,  राम शर्मा के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय में विलेज लेवल चाइल्ड प्रोटक्शन कमिटी की सेविकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.

शिविर के बारे में जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव, डालसा, निताशा बारला ने बताया कि झालसा द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से इस दो दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड के सभी जिले की विलेज लेवल चाइल्ड प्रोटक्शन कमिटी की सेविकाओं सहित धनबाद की कंचन कुमारी, बेबी देवी, निशा देवी व इंद्राणी देवी को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों को जानकर उनके साथ हो रहे अपराध को रोकना है। प्रशिक्षण के दौरान बाल श्रम, बाल श्रम गिरवी, बाल विवाह, पॉक्सो, जुवेनाइल जस्टिस अधिनियम, साइबर क्राइम, स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, ड्रॉपआउट बच्चों की शिक्षा, अप्रवासी मजदूर आदि पर विशेष रुप से जानकारियां दी गई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!