Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने बहरागोड़ा के उईनाला गाँव में की ट्रेन दुर्घटना के घायलों से मुलाकात कहा राज्य में बेरोजगारी चरम पर

बहरागोड़ा के उईनाला गाँव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी पहुँचे तथा वहाँ 2 जून को बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना में घायल युवाओं से उनके घर जाकर मिले. दुर्घटनाग्रस्त बहरागोड़ा के 4 युवा रोजगार हेतु कोरोमंडल एक्सप्रेस से चैन्नई के लिए रवाना हुए थे. बालासोर रेलवे स्टेशन पर ये युवक कोरोमंडल एक्सप्रेस के जेनरल कोच में सवार होकर यात्रा कर  ही रहे थे कि 10 मिनट में ही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 2 युवा गुरा पलाई तथा रवि राऊत का बालासोर के अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि रवि देऊरी एवं सोनु पलाई का बालासोर में इलाज कराकर अपने घर पहुँच गए हैं. डाॅ गोस्वामी ने दुर्घटनाग्रस्त युवाओं के माता-पिता से मिले तथा उन्हें हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया. डाॅ गोस्वामी ने इस घटना पर दु:ख प्रकट किया. दुर्घटनाग्रस्त हुए रवि देऊरी एवं सोनु पलाई ने कहा कि वे आदिम जनजाति समाज से हैं. झारखंड में रोजगार के अवसर न होने के कारण तथा आर्थिक तंगी से उबरने के लिए तमिलनाडु के फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे. उन युवाओं ने डा गोस्वामी से कहा कि गरीबी तथा बेरोजगारी के कारण विगत 3 वर्षों के दौरान सभी गाँवों से अनेक युवा दक्षिणी राज्यों की ओर पलायन कर चुके हैं. वहीं मौके पर उपस्थित आदिम जनजाति समाज की महिलाओं ने वॄद्धावस्था एवं विधवा पेंशन न मिलने की शिकायत की. डाॅ गोस्वामी ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे संबंधित अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान कराऐंगे. डा गोस्वामी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की हेमन्त सरकार का जनसरोकारों से कोई मतलब नहीं है. राज्य के हजारों युवा प्रतिदिन रोजगार के लिए अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं. अबुआ राज की बात करने वाली हेमन्त सरकार में गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डाॅ गोस्वामी ने लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, जिला मंत्री निर्मल दुबे, राधागोविन्द भोक्ता, श्रीकान्त सीट, स्वरूप सीट, कुणाल सीट, कौशिक माईती आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!