Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे सरायकेला, केवीपीएसडी बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ किया संवाद

सरायकेला: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार सुबह पश्चिम सिंहभूम जिले से सरायकेला  पहुंचे। जहां केवीपीएसडी राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल ने सरायकेला-खरसावाँ जिला के कुमार विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका+2 उच्च विद्यालय पहुंचकर वहां के शिक्षकों एवं छात्राओं से संवाद किया। इस कार्यक्रम के बाद राज्यपाल ने ओल्ड एज होम में प्रस्तावित कार्यक्रम में भी शिरकत की । अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए राज्यपाल ने बताया कि सांसद के रूप में किस प्रकार उन्होंने अपने क्षेत्र में जनता के लिए सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, रोजगार इत्यादि  सुलभ कराने कि दिशा में कार्य किया और कोयंबटूर से  6 अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन कराने की दिशा में अपनी सक्रीय भूमिका निभाई। वर्तमान में भी  राज्यपाल के रूप में अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में सकारत्मक बदलाव देखना चाहते हैं। इसलिए वे सुदूरवर्ती गाँवों में जाकर ग्रामीणों से संवाद करते हैं व उनकी समस्याओं से अवगत होते हैं। इसके बाद संजय ग्राम स्थित जनजाति आवासीय विद्यालय में राज्यपाल स्कूली छात्र छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं राज्यपाल गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटाकुदर पंचायत भवन में आयोजित से जनता -संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से संवाद स्थापित कर उनके बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे। महामहिम आगमन को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही थी। इधर राज्यपाल आगमन को लेकर सरायकेला मुख्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है।

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!