Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

बालासोर रेल दुर्घटना में दुमका के 5 मजदूरों का नहीं मिल रहा कोई सुराग, ट्रेन में सवार थे 18 मजदूर

दुमकाः उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में झारखंड की उपराजधानी दुमका के काफी मजदूर घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में दुमका के 18 मजदूर सवार थे, जिसमें 13-14 मजदूरों के घायल होने की बात जिला प्रशासन ने कही है। वहीं अब इनमें से पांच मज़दूरों के लापता होने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि ये मजदूर जरमुंडी के विधायक और सूबे के मंत्री बादल पत्रलेख के इलाके से हैं, जबकि चार मजदूर जामा के जेएमएम विधायक और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन के इलाके से हैं। ये सभी रोजगार के सिलसिले में चेन्नई और तेलंगाना के लिए हावड़ा से ट्रेन में सवार हुए थे। विगत 2 जून को हुई दुर्घटना की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है।

परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पल-पल की खबरों पर परिवार की नजर है। जरमुंडी के मटकारा गांव में एक ही परिवार के तीन लोग हैं, जिसमें दो भाई और एक दामाद का अबतक कोई पता नहीं चल सका है। परिवार में कल से चूल्हा तक नहीं जला है। इधर मौके पर दुमका के एसडीओ, जरमुंडी सीओ, बीडीओ और पंचायत के मुखिया और उपमुखिया सहित विधायक के लोग गांव पहुंच कर सुध ले रहे हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!