Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

कोरमंडल एक्सप्रेस हादसे के पीड़ितों से मिले विधायक समीर महंती कहा राज्य सरकार करवाएगी बेहतर इलाज ओडिशा सरकार के प्रतिनिधि भी रहे साथ

ओडिशा के बालासोर में विगत 2 तारीख को कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटना स्थल एवं बालासोर सदर अस्पताल रविवार को झारखंड सरकार के प्रतिनिधि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झारखंड की यात्रा कर रहे यात्रियों जो घायल हुए हैं उनका हालचाल जाना. वह बेहतर इलाज के लिए हर संभव सहयोग एवं राज्य सरकार से भी सहयोग का आश्वासन दिया. उन्हें तत्काल आर्थिक रूप से अस्पताल में ही मदद भी की गई. इस दौरान विधायक मोहंती ने कहा कि उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद घर पहुंचाने तक का पूरा जिम्मा सरकार लेगी. साथ ही आश्वासन देते हुए कहा कि आगे जैसी भी आवश्यकता पड़े सरकार उनके साथ रहेगी. घायलों में रूपन मरांडी दुमका, माने मुर्मू दुमका, एवं गुरुकुल उईनाला बहरागोड़ा के रहने वाले गंभीर रूप से घायल है जिन का इलाज बालासोर अस्पताल में चल रहा है. इन सभी घायलों को खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध कराए गए हैं. इस मौके पर बालासोर सदर के विधायक स्वरूप दास, रूद्र समंता राय, बीजेडी यूथ के कार्यकारी अध्यक्ष सुभेंदु दास मंगराज,  स्थानीय डीएम मनोरमा भुइयां, डीएसपी अंजली सिंह ओड़ीसा परिवार के विभिन्न सदस्य  मनोरंजन होता, विष्णु ओझा, राजीव लैंका, मनोज माईति, देवाशीष पेड़ा आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!