Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आईआरएल इंडिया लिमिटेड के निदेशक ( वित्त ) सारदा भूषण मोहंती को यूसिल के वित्त निदेशक का प्रभार

जादूगोड़ा : परमाणु उर्जा विभाग की मिनी रत्न कम्पनी आई आर एल इंडिया लिमिटेड में निदेशक वित्त का पद संभाल रहे सारदा भूषण मोहंती को 01 दिसंबर 2023 से छह महीने के लिए यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जादूगोड़ा के निदेशक ( वित्त ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके बाद उन्हें इस पद पर नियमित रूप से भी नियुक्त किया जा सकता है. यूसिल में काफी समय से निदेशक ( वित्त ) का पद रिक्त चल रहा था . मोहंती की नियुक्ति से इस रिक्ति को भरा जा सकेगा.

सारदा भूषण मोहंती ने अपना कैरियर 2007 में झारसुगुडा की वेदांता कम्पनी से बतौर महाप्रबंधक (अप्रत्यक्ष कराधान और एसईजेड अनुपालन) शुरू किया था. वहां वे 10 वर्षों तक अपनी सेवा देते रहे. इसके बाद उन्होंने 2017 से 2022 तक भुवनेश्वर स्थित नेशनल एल्युमीनियम कम्पनी लिमिटेड ( नाल्को) में महाप्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दी . इसके बाद 23 फरवरी 2022 को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) पैनल द्वारा उन्हें आई आर एल इंडिया लिमिटेड के निदेशक ( वित्त ) के रूप में चुना गया था. वर्तमान में मोहंती के निदेशक (वित्त) के रूप में  निदेशक मंडल के सदस्य हैं और अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को रिपोर्ट करते हैं.  वह संगठन के कॉर्पोरेट वित्त और लेखा विभाग के भी प्रमुख हैं. इन सबके अलावा उनके कन्धों पर वित्तीय नियोजन, बजट और लागत, विभिन्न वाणिज्यिक मानदंडों और वैधानिक आवश्यकताओं, कराधान, संबंधित एमआईएस आदि के अनुपालन में वित्तीय विवरण तैयार करने की भी जिम्मेदारी है . वर्तमान में यूसिल के निदेशक ( वित्त ) का प्रभार सँभालने के बाद  भी वह यूसिल के सीएमडी को ही रिपोर्ट करेंगे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!