Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जमशेदपुर में दिलवा करेला घायल भोजपुरी वीडियो एल्बम की हुई शूटिंग पूर्व सैनिक विवेक सिंह जल्द ही करेंगे भोजपुरी फिल्म का निर्माण

जमशेदपुर : लौहनगरी अब कलाकारों का गढ़ बनते जा रहा है। यहां एक से बढ़कर एक फिल्म व एल्बम का निर्माण हो रहा है। बीते सालों में एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी कला से सबकी ध्यान अपनी ओर खींच रहे है. लगभग एक दर्जन से ज्यादा ऑडियो स्टूडियो खूल चूके है. आधे दर्जन स्टूडियो का निर्माण भी चल रहा है.शहर में  भोजपुरी के स्टार खेसारी लाल यादव, कल्लू, रितेश पांडे. नील कमल सिंह, नमृता मल्ला, शिल्पी राज जैसे कलाकार शहर में अपनी शूटिंग कर रहे है. वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर के स्थानीय कलाकार भी के कम नहीं है. सेना से रिटायर्ड होने के बाद पूर्व सैनिक विवेक सिंह ने भोजपुरी वीडियो अल्बम निर्माण में कदम आगे बढ़ाया है. साथ  ही नये कलाकारों को मौका भी दे रहे है. सोमवार को टेलको स्थित थीम पार्क और सीटू तालाब के पास शूट हुआ. इस अवसर पर लगभग दो दर्जन कलाकार काम कर रहे थे. पूर्व सैनिक ने अपने वीडियो एल्बम दिलवा करेला घायल में शहर के कलाकारों को मौका दिया है. इस वीडियो एल्बम में उन्होंने निर्माता के साथ एक्टिंग भी किया है. उन्होंने बताया कि शहर के कलाकारों में काफी प्रतिभा है. उन्होंने बताया कि उन्हें सही समय पर मौका मिले तो आगे अच्छा कर सकते है.उन्होंने बताया कि इससे पहले भी लगभग एक दर्जन वीडियो एलबम का निर्माण कर चुके है. जिसमें फौजियों को लेकर बनाया गया वीडियो एलबम ‘ सीने पे तिरंगा’ शामिल है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भोजपुरी फिल्म का निर्माण भी करने जा रहे है. फिल्म में शहर के कलाकारों को ही प्राथमिकता दी जायेगी. पूर्व सैनिक ने बताया कि

‘दिलवा करेला घायल’ रविवार को ‘विनायक म्युजिक इंटरटेंमेंट’ पर रिलीज किया जायेगा.

-वीडियो एल्बम में काम करने वाले कलाकार

निर्माता – विवेक सिंह (पूर्व सैनिक)

निर्देशक- यश यादव,  गायक – अंकू उपाध्याय , आर्टिस्ट – डौली सिन्हा , कोरियोग्राफर- अभिषेक , डीओपी   – गौतम

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!