Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चांडील थाना प्रभारी के ऊपर सरकारी राजस्व को क्षति पहुँचाने एवं अवैध कारोबार को संरक्षण देने का लगा आरोप, अपराध अनुसंधान शाखा ने दिए जाँच के आदेश

Chandil:-सरायकेला खरसावां जिले के चांडील अनुमंडल क्षेत्र मे बालू के अवैध खनन एवं तस्करी,अवैध कोयला टाल, स्पंज आयरन कटिंग तथा गैस कटिंग जैसे अवैध ब्यापार, पुलिस की मिलीभगत से संचालित होने का खबर प्रकाश मे आया है, जिसे लेकर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा चांडील थाना प्रभारी के ऊपर सरकारी राजश्व की क्षती पहुँचाने एवं बालू  तस्करी ,अवैध कोयला टाल, स्पंज आयरन कटिंग तथा गैस कटिंग इत्यादि गोरखधंदे को संरक्षण देकर मोटी कमाई करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए विगत 17 मार्च 2023 को अपराध अनुसंधान विभाग, रांची झारखण्ड मे एक शिकायत दर्ज किया गया है,

स्लेग पिसने के लिए स्थापित अवैध क्रेशर मशीन

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईचागढ़ थाना क्षेत्र के राजेंद्र सिंह मुंडा नामक ग्रामीण के द्वारा क्षेत्र मे संचालित सभी प्रकार के अवैध कारोबार से संबंधित वीडियो फुटेज एंव बालू माफियाओं के नाम तथा मोबाइल नंबर भी झारखण्ड सरकार के अपराध अनुसंधान विभाग रांची को समर्पित किया गया है,राजेंद्र सिंह मुंडा नामक ग्रामीण के द्वारा प्रेसित उक्त शिकायत पत्र को अपराध अनुसंधान विभाग ने गंभीरता लेते हुए,अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा एक पत्र प्रेसीत कर पुरे मामले की जाँच करते हुए जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने को लेकर वरीय पुलिस उपाधिक्षक जमशेदपुर को निर्देशित किया गया है!
इस संबंध मे झारखण्ड जागरण टीम के द्वारा चांडील थाना प्रभारी का भी पक्ष जानने का प्रयास किया गया, पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया !

अवैध कोयला टाल
चांडील क्षेत्र मे संचालित अवैध लोहा टाल

इन स्थानों पर संचालित होता है अवैध कारोबार
* चांडिल थाना NH 33 रामगढ़ हड्डी फैक्ट्री के सामने अवैध लोहा टाल!

* चांडिल थाना क्षेत्र के NH 33 पाटा चन्द्रीका जयसवाल के जगह पर अवैध लोहा टाल!
*चांडिल थाना क्षेत्र के नारगाडीह में देवरी होटल के सामने अवैध लोहा टाल!
*घोड़ानेगी गांव में अवैध स्पंज आयरन टाल!
*मुखिया होटल में पाठक क्रैशर मशीन में अवैध कोयला एवं स्पंज आयरन का टाल
* NH 33 के रामगढ़ स्थित हाथी अंडरपास मे अवैध क्रेशर मशीन दर्जनों स्लेग टालों को संरक्षण देने का आरोप!

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!