Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया : फुटबॉल स्टेडियम शिलान्यास बोर्ड पर गलत नाम देखकर नाराज हुए ग्रामीण तो कुर्सी नहीं मिलने से नाराज़ दिखे पंचायत प्रतिनिधि विधायक ने किया शिलान्यास

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुरनापानी गांव में स्थित मर्दाबांध फुटबाल मैदान में पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से स्वीकृत फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में दिखी कुर्सी को लड़ाई. इस दौरान जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव समेत अन्य मुखिया संवेदक के विधि व्यवस्था से नाराज हुए. इस दौरान प्रखंड प्रमुख धनजय करुणामय ने बताया कि संवेदक ने शिलान्यास कार्यक्रम में सभी पंचायत जन प्रतिनिधियों को बुलाकर उचित सम्मान नहीं दिया. कहा की मंच पर पंचायत के जन प्रतिनिधियों के लिए बैठने तक का जगह नहीं था. इससे सभी पंचायत जन प्रतिनिधि नाराज दिखे. वहीं योजना बोर्ड में पुरनापानी के स्थान पर माडदाबांध लिखने पर ग्रामीण नाराज दिखे. पर्ल कांट्रेक्शन द्वारा तीन करोड़ की लागत से स्वीकृत फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास बोर्ड पर पुरनापानी गांव के स्थान पर माड़दाबांध लिखने पर गांव के ग्रामीण नाराजगी व्यक्त किया. ग्रामीणों ने बताया कि योजना जिस स्थान पर किया जाना है उक्त स्थान पुरनापानी मौजा में है. ग्रामीणों ने शिलान्यास करने पहुंचे विधायक समीर महंती से ग्रामीणों ने बोर्ड में लिखे गांव के नाम हटाने की मांग करते हुए कहा कि नाम नहीं हटा तो ग्रामीण योजना का विरोध करेंगे और निर्माण होने नही देंगे. हंगामा के बीच विधायक समीर मोहंती ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया. इसक पश्चात विधायक ने फुटबॉल स्टेडियम निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. इस दरमियान विधायक समीर मोहंती ने कहा कि गांव में स्टेडियम निर्माण होने से ग्रामीण युवा खिलाड़ियों को खेलने के लिए मैदान मिलेगा जिससे प्रतिभा का विकास होगा और खिलाड़ी को आगे बढ़ने की सहूलियत मिलेगी. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, मुखिया शिवचरण हांसदा, राधानाथ मुर्मू, पंसस बुबाई दास, जगन्नाथ महतो, गौतम दास, सतदल महतो, मनोरंजन महतो, बलराम महतो, टुलू साव आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!