Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

त्रिपुरा में इस बार 82.78% मतदान: कांग्रेस-भाजपा को ट्विटर पर वोटिंग की अपील पड़ी भारी चुनाव आयोग ने दोनों दलों को नोटिस भेजा

 

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण लिए सभी 60 सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ l शाम 5 बजे तक 82.78% मतदान हुआ। चुनाव के परिणाम  2 मार्च को आएंगे। इससे पहले 2018 में त्रिपुरा में 90% मतदान हुआ था और  भाजपा सत्ता में आयी थी।

2023 के पहले चुनाव में इस बार राज्य में कुल 3,337 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। चुनाव में राज्य की 28.13 लाख जनता ने 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया।

उधर, भाजपा-कांग्रेस को ट्विटर पर लोगों से वोटिंग की अपील करना भारी पड़ गया। चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस दोनों दलों को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस भेजा है। वहीँ भाजपा महासचिव दिलीप सैकिया को भी इस मामले में नोटिस भेजा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री मानिक सरकार ने अगरतला में वोट डाला

 

हाइलाइट्स :

  • साउथ त्रिपुरा के 36- शांतिर बाजार में कलाचेरा बूथ के बाहर एक CPI समर्थक की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
  • पूर्व मुख्यमंत्री  मनिक सरकार ने आरोप लगाया कि जिन लोगों को मतदान नहीं करने दिया गया, उन्होंने दूसरों को भी वोटिंग से रोका।
  • हरिपुर गांव के (दासपारा) ऋषिमुख में हमला कर मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहा है l
  • मतदान शुरू होने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से बढ़ -चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की।

 

1100 बूथ संवेदनशील, 28 पर कड़ी सुरक्षा थी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गित्ते किरणकुमार दिनकरराव ने कहा कि 3,337 में से 1,100 बूथ संवेदनशील हैं, जबकि 28 बूथ अति-संवेदनशील हैं। राज्य में धारा 144 लागू है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज़ से 25 हजार सुरक्षा बल भी तैनात किए गए।

गृहमंत्री अमित शाह का दावा- मतगणना वाले  दिन दोपहर 12 बजे से पहले भाजपा बहुमत हासिल करेगी 
इधर गृहमंत्री अमित शाह ने हाल में एक साक्षात्कार में  ये दावा किया है कि भाजपा त्रिपुरा में दोबारा सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने  कहा- “हमने ‘चलो पलटाई’ का नारा त्रिपुरा की स्थिति बदलने के लिए दिया था और आज हमने हालात बदल दिए हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी साथ आए हैं, वे मान चुके हैं कि दोनों अकेले भाजपा को नहीं हरा सकते। मतगणना वाले दिन दोपहर 12 बजे से पहले पार्टी को  त्रिपुरा में पूर्ण बहुमत मिलेगा और सरकार भी बनेगी।”

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!