Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

कैग रिपोर्ट के सहारे प्रधानमंत्री मोदी को सांसद गिता कोड़ा ने घेरा, कहा -सरकार की नाक के निचे हो रहे हैं, कई घोटाले

चाईबासा – मानसून सत्र में कैश नियंत्रक और महालेखा प्रशिक्षक कैग की रिपोर्ट में मोदी सरकार में हुए घपला- घोटाले के खुलासे पर, आज कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर के निर्देश पर प्रेस वार्ता कार्यक्रम सांसद सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिता कोड़ा के द्वारा किया गया, जिसमें संबोधित करते हुए सांसद गिता कोड़ा ने केंद्र की भाजपा सरकार के नाक के नीचे हो रही भ्रष्टाचार पर अपनी बात रखी,

कैग रिपोर्ट के हवाले से मोदी सरकार पर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोप


मोदी सरकार की इन घोटालो को लेकर CAG ने किया पर्दाफ़ाश – गिता कोड़ा

1-भारतमाला प्रोजेक्ट की बिडिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़े, बनाई की लागत 100% बढ़ गई; द्वारका एक्सप्रेस-वे में भारी धांधली, सड़क बनाने की कीमत 18 करोड़ प्रति किलोमीटर से 250 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर पहुँच गई;

2-आयुष्मान भारत में मृत लोगों को जीवित दिखा कर भुगतान और एक ही नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों के जुड़े होने का फर्जीवाड़ा;

3-अयोध्या डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों के गल्ले में अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला;

4-टोल नियमों का उल्लंघन, NHAI ने गलत तरीके से यात्रियों से 132 करोड़ रुपये वसूले;

5-HAL पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में खामियों का गंभीर आरोप जिससे 159 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ;

6-ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन योजनाओं का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च कर दिया;
ईडी,सीबीआई भाजपा के कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रही है
सांसद गिता कोड़ा ने कहा कि केंद्र की सरकार जहां भाजपा की सरकार नहीं है वहां ईडी और इनकम टैक्स के माध्यम से सरकारों को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है, सदन में विपक्षी सांसदों को बोलते नहीं दिया जाता है, माइक बंद कर दिया जाता है, अब जब कैग का रिपोर्ट से भ्रष्टाचार की पुष्टि हो चुकी है तो प्रधानमंत्री की चुप्पी साधे हुए हैं, प्रेस वार्ता कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास एवं जिला प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा भी मौजूद थे

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!