Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

You Tube की CEO सूसन डायने वोज्स्की का इस्तीफा भारतीय मूल के नील मोहन बने नए CEO: 2008 में गूगल ज्वाइन किया था, 2013 में मिला था 544 करोड़ का बोनस

You Tube की CEO सूसन डायने वोज्स्की के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के नील मोहन को YouTube का नया CEO बनाया गया है। इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के CPO थे। उन्हें पदोन्नत कर ये नयी जिम्मेदारी दी गई है। नील मोहन 2008 से Google के साथ काम कर रहे हैं। वर्ष  2013 में कंपनी ने उन्हें 544 करोड़ रुपए का बोनस दिया था।

सूसन ने हाल ही में अपने पद से नीजी कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया है। 54 साल की सूसन डायने वोज्स्की ने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। साथ ही अपनी सेहत और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं। इसलिए पद छोड़ रही हैं। वे साल 2014 में यूट्यूब की CEO बनी थीं।

सूसन ने नील को यूट्यूब का CEO बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि हम शॉर्ट्स, स्ट्रीमिंग और सब्सक्रिप्शन में जो कर रहे हैं वो शानदार है। नील हमें लीड करने के लिए सही व्यक्ति हैं। मुझे यूट्यूब पर उतना भरोसा है, जितना 9 साल पहले था। यूट्यूब के सर्वोत्तम दिन अभी आने वाले हैं।

कौन हैं नए CEO नील मोहन
नील मोहन की पढाई स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से हुई है। उन्होंने  ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी, जहां उन्हें 60,000 डॉलर वेतन मिलता था। इसके अलावा नील ने एक्सेंचर में सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम किया है। फिर वे DoubleClick Inc से जुड़े। इस कंपनी में 3 साल 5 महीने में नील मोहन ने डायरेक्टर, ग्लोबल क्लाइंट सर्विसेज के पद पर काम किया। इसके अलावा करीब ढाई साल वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली।

इसके बाद नील माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े, यहां 4 महीने काम करने के बाद वे वापस DoubleClick Inc लौट आए। फिर नील ने यहां 3 साल काम किया। DoubleClick Inc के बाद उन्होंने 2008 में बतौर Senior Vice President, Display and Video Ads गूगल में काम शुरू किया। साल 2015 में उन्हें यू-ट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बना दिया गया था। तब से वो इसी पद पर काम कर रहे थे l

 

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!