सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने जादूगोड़ा में किया महाभोग का वितरण, विसर्जन में बेहतर व्यवस्था के लिए दिया यूसिल को धन्यवाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : पूर्वी सिंहभूम जिला के नामचीन पत्रकार, समाजसेवी  एवं पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने विजयादशमी के अवसर पर अपने वार्षिक संकल्प का निर्वहन करते हुए पूरे जादूगोड़ा क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर सीलबंद बूंदी महाभोग का वितरण किया l इस मौके पर 400 श्रद्धालुओं के बीच इस महाभोग का वितरण किया गया l

विसर्जन के दौरान पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के ग्रामीण क्षेत्रों के पदाधिकारी पूरे समय सक्रीय रहे l जादूगोड़ा क्षेत्र में सचिव रोहित राकेश सिंह राजा दास एवं वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने यूसिल बराज डैम स्थित विसर्जन घाट का जायजा लिया l सभी पदाधिकारियों ने पूजा कमिटियों से शाम तक विसर्जन करने का आग्रह किया था जिसपर अमल करते हुए लगभग सभी पूजा कमिटियों ने रात के दस बजे तक अपनी अपनी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन घाट पर कर दिया l यूसिल के कार्मिक विभाग के प्रमुख राकेश कुमार के निर्देशन में विसर्जन घाट को बेहतर ढंग से तैयार करवा कर  हेलोजन लगवा कर प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की गयी थी l जिससे पूजा कमिटियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई l

वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया की पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी जिला प्रशासन के साथ समन्वय बना कर पूजा कमिटियों की समस्याओं पर उनका ध्यान अक्रुशत करवा रहे थे l जिला के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस बार पूरे जिले में काफी बेहतर ढंग की व्यवस्था की गयी थी जिसके कारण पूजा  समारोह निर्बाध और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सका l आगे भी हमारा प्रयास होगा की पर्व त्योहारों को जिला में शांतिपूर्वक संपन्न करवाने की दिशा में हमारी समिति जिला प्रशासन का सहयोग करेगी l आशीष गुप्ता ने विसर्जन घाट पर बेहतर व्यवस्था करने के लिए यूसिल प्रबंधन को धन्यवाद दिया l

 

 

और पढ़ें

Durga Pooja Update : उपायुक्त ने किया घाटशिला के पूजा पंडालों और विसर्जन घाटों का निरीक्षण भीड़ नियंत्रण यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने का दिया निर्देश सेंट्रल दुर्गा पूजा के पदाधिकारी भी रहे उपस्थित