ब्रह्माकुमारी जादूगोड़ा शाखा में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार डीएसपी अरुणा मिश्रा हुई शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : ब्रह्माकुमारीज संस्था जादूगोड़ा शाखा द्वारा जादूगोड़ा केंद्र में रक्षाबंधन त्यौहार का आयोजन किया गया l इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, जादूगोड़ा शाखा में भव्य ईश्वरीय स्नेह  रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष और उमंग से मनाया गया l

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय  बॉक्सर एवं पुलिस उपाधीक्षक अरुणा मिश्रा मारवाड़ी महिला मोर्चा जादूगोड़ा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल,लता अग्रवाल,सहित अन्य सदस्य एवं व्यवसाई अनिल अग्रवाल, वर्धमान गुप्ता अमित साव, उपेन्द्र शर्मा,किशोर कावंटिया, सुशील अग्रवाल सहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने भी इस समारोह में शिरकत की l

कार्यक्रम के दौरान  ब्रह्माकुमारीज कदमा,जादूगोड़ा प्रभारी बी के संजू दीदी एवं संचालिका बी के शिवानी बहन ने सभी भाई बहनों को तिलक लगाकर, पवित्र रक्षा सूत्र बांधा और प्रेम पूर्वक मिठाई खिलाई। वातावरण ईश्वरीय मधुर वचनों और आध्यात्मिक स्नेह से सराबोर रहा। बी के संजू दीदी ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाओं के साथ,ईश्वरीय संदेश देते हुए कहा  की सच्चा रक्षाबंधन केवल एक धागा नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के बीच पवित्र प्रेम और मर्यादा का बंधन है, जो हमें याद दिलाता है कि जैसे भाई बहन एक-दूसरे की रक्षा का वचन देते हैं, वैसे ही परमात्मा हमारे परम रक्षक है, उनके सानिध्य और मर्यादा के बंधन से हमें अपनी आत्मा को सदा विकारों से बचाने का संकल्प लेकर जीवन को सुखमय बनाना चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस ईश्वरीय संदेश को आत्मसात करते हुए विकारों से मुक्त, सद्गुणों से युक्त जीवन जीने का संकल्प लिया। अंत में सभी ने मिलकर सुखद और आध्यात्मिक वातावरण में राखी पर्व का आनंद लिया । इस पूरे कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी परिवार से जुड़े हुई भाई ,बहनों अंजू बहन, सविता बहन, मंटू भाई,गोपी चंद भाई एवम् अन्य सभी का विशेष सहयोग रहा।

 

और पढ़ें