जमशेदपुर : घाटशिला के विधायक और झारखण्ड प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया l
अपने घर के बाथरूम में फिसलकर गिरने के कारण सिर में लगी गंभीर चोट की वजह से वो 2अगस्त से इलाजरत थे। उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था जहाँ से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको की सलाह पर उन्हें एयर लिफ्ट कर दिल्ली ले जाकर वहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था । अपोलो अस्पताल में उनकी स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई थी l
उनके परिजनों के मुताबिक वे दो अगस्त को सुबह की सैर पर जाने के लिए सुबह 4:30 बजे उठे। बाथरूम गए, जहां यह घटना हो गई। परिवार के लोग उन्हें लेकर तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद स्थिति को गंभीर बताया। उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट हो गया था।
फिर उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाने का फैसला लिया गया। सुबह 9:30 बजे सोनारी एयरपोर्ट से एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली ले जाया गया। वहां अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी।
रामदास सोरेन झामुमो के बड़े नेताओं में से एक थे। उनकी पहचान झारखण्ड आन्दोलन के अग्रणी पंक्ति के नेता की थी l चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद हेमंत सोरेन ने अपने पिछले मंत्रिमंडल में उन्हें कोल्हान के बड़े नेता के रूप में प्रोजेक्ट करते हुए मंत्री बनाया था। 2024 के चुनावी नतीजों के बाद उन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया था l
इधर रामदास सोरेन के निधन की खबर मिलते ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी l शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके जमशेदपुर स्थित आवास में लाया जा सकता है l उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायगा l