Jamshedpur Road : सुंदरनगर में सीआरपीएफ द्वारा बनाये जा रहे प्राइवेट बंप आम राहगीरों के लिए फिर से बन रहे हैं परेशानी का सबब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : जादूगोड़ा सुंदरनगर मार्ग एक बार फिर प्राइवेट बंप के निर्माण को लेकर चर्चा में है l बिना किसी मानक के बेढंगे तरीके से बनाये जाने वाले ये प्राइवेट बंप एक बार फिर यहाँ से प्रतिदिन गुजरने वाले हजारों राहगीरों की जान जोखिम में डालेंगे l इन बम्पो का प्राइवेट बम्पो का निर्माण सुंदरनगर स्थित सीआरपीएफ बटालियन द्वारा किया जा रहा है l

यदि हम एक साल पहले की स्थिति पर नज़र डालें तो इन्ही लोगों से प्रेरणा पाकर जादूगोड़ा से सुंदरनगर तक सभी लोगों ने अपनी -अपनी सहूलियत के हिसाब से 15 किलोमीटर की दूरी में 48 प्राइवेट बम्पो का निर्माण किया था l इसका दुष्परिणाम ये हुआ की बिना तय मानक और ऊंचाई के बनाये गए इन बम्पो की वज़ह से कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होते रहे तो कुछ लोगों को तो अपनी जान से हाथ धोना पड़ा l मगर बजाये घटने के इनकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है l पिछले साल तक जब 48 प्राइवेट बंप इस सड़क पर थे तो राहगीर जादूगोड़ा से सुंदरनगर की दूरी करीब एक घंटे में तय करते थे l मगर बम्पो के हटते ही वही दूरी 35 मिनट में तय की जाने लगी l

 

तब के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आम लोगों की परिशानियों को समझते हुए सड़क कालीकरण और मरम्मतीकारन के समय स्वतः संज्ञान लेकर इन सभी प्राइवेट बम्पो को हटवा दिया था l मगर सरकारी सड़क को अपनी निजी संपत्ति समझने वाली ये संस्थाएं और लोग एक बार फिर प्राइवेट बंप का निर्माण तेजी से कर रहे हैं l आने वाले समय में फिर से उसी भयावह स्थिति से लोगों को दो – चार होना पड़ सकता है l

सामाजिक कार्यकर्त्ता सिरमा देवगम ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से इस प्राइवेट बंप के निर्माण पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है की इस प्रकार बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के सरकारी सड़क पर निजी बंप का निर्माण अतिक्रमण से भी गंभीर अपराध है l इसपर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन को तुरंत इस प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए सम्बंधित व्यक्ति पर रस्ते के अतिक्रमण का केस दर्ज कर कारवाई करनी चाहिए l

और पढ़ें