केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में दी गई भारी राहत को लेकर एक स्थानीय व्यापारी मानिक मोहंती ने आज मौभंडार चौक में उपस्थित कुछ युवकों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित कर खुशियां मनायी | कार्यक्रम में भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लखन मार्डी उपस्थित थे | कार्यक्रम में मोदी जी जिंदाबाद, निर्मला सीतारमण जिंदाबाद के नारे लगाए गए, साथ ही सभी उपस्थितों का मुंह मीठा कराया गया |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लखन मार्डी ने विस्तृत रूप सेजीएसटी में मिली छूट पर अपने विचार रखें | उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों के तहत, कई आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी को घटाकर शून्य कर दिया गया है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है। खाद्य पदार्थ:पनीर और छेना (प्री-पैकेज्ड और लेबल): पहले इन पर 5% जीएसटी लगता था, जिसे अब हटा दिया गया है। अल्ट्रा-हाई टेंपरेचर (UHT) दूध: पहले 5% जीएसटी था, अब शून्य हो गया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, भारतीय रोटियां, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती और रोटी पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा। व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर पहले 18% जीएसटी लगता था, जिसे अब पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है।
33 महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवाओं पर पहले लगने वाले 12% जीएसटी को हटा दिया गया है। शिक्षा और स्टेशनरी: स्टेशनरी आइटम्स: पेंसिल, शार्पनर, इरेज़र, मैप, ग्लोब, चार्ट, और नोटबुक पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा। अभ्यास पुस्तिका और ग्राफ बुक: ये भी अब जीएसटी-मुक्त हो गए हैं।
रक्षा उपकरण:सैन्य उपकरण: सेनाओं को मजबूत करने के लिए रक्षा उपकरणों, हथियारों और सैन्य विमानों पर लगने वाले जीएसटी को भी पूरी तरह से शून्य कर दिया गया है।दैनिक उपयोग की वस्तुएं: साबुन, टूथपेस्ट, शैंपू, हेयर ऑयल, और यहां तक कि आइसक्रीम और चॉकलेट जैसे एफएमसीजी (FMCG) उत्पादों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे इन वस्तुओं की कीमतें कम होंगी।
इसके अलावा, थर्मामीटर, मेडिकल ऑक्सीजन, डायग्नोस्टिक किट और ग्लूकोमीटर जैसी चिकित्सा वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है।
खाद्य पदार्थ: कंडेंस्ड मिल्क, मक्खन, घी, पनीर और चीज जैसे डेयरी उत्पादों पर टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
छोटी कारों, मोटरसाइकिलों और स्कूटरों पर जीएसटी कम होने की उम्मीद है। सीमेंट और अन्य निर्माण सामग्री पर भी जीएसटी दर कम होने से घर बनाना और खरीदना सस्ता हो जाएगा।
यह सुधार अर्थव्यवस्था को भी गति देंगे क्योंकि लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे बाजार में मांग बढ़ेगी।
मौके पर सुभाष बनर्जी, गोविंद बेरा,विकास पांडा, सुरेश मुखी, किरण कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, राजू शर्मा,मानिक महंती, जधिस्ठिर केवर्तों आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं मोउभंडार के व्यापारीगण उपस्थित थे|
