पटमदा : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक पटमदा स्थित जिला परिषद कार्यालय में समिति के वरीय उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
इस बैठक में आगामी दुर्गा पूजा के आयोजन में होने वाली आवश्यकताओं ओर समस्याओं पर सभी पूजा कमिटी के पदाधिकारियों संग चर्चा की गई ।
बैठक में आए बनकुचिया दुर्गा पूजा कमिटी पटमदा के अध्यक्ष जवाहर लाल सिंह ने अपनी समस्या रखते पेयजल की समस्या ओर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग रखी ।
बेल्टांड दुर्गा पूजा कमिटी ने रोड पर छाई गिरवाने अनुज्ञप्ति की समस्या के साथ पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की मांग रखी ।
इसके अलावा अन्य पूजा कमिटियों ने बिजली पानी ओर रोड रास्ता की व्यवस्था दुरुस्त करवाने के साथ –पुलिस बल प्रतिनियुक्ति की मांग प्रमुखता से रखा ।
समिति के संयुक्त सचिव श्याम शर्मा ने पूजा कमिटी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति ग्रामीण क्षेत्रों के दूंगा पूजा कमिटियों की सशक्त आवाज बनकर उभरी है ।विगत वर्षों में जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर समिति ने ग्रामीण क्षेत्रों की सभी दुर्गा पूजा कमिटियों की समस्याओं को काफी हद तक दूर करने में सफलता पाई है । इस वर्ष भी ये प्रयास जारी रहेगा ।
वरीय उपाध्यक्ष खगेन चंद्र महतो ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति का हमेशा से ये प्रयास रहा है कि पूर्वी सिंहभूम जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की सभी दुर्गा पूजा कमिटियों को प्रशासन की ओर से हर तरह की सुविधा मिले । इस दिशा में काफी प्रयास किए जा रहे हैं जिले के उपायुक्त के साथ मिलकर इस दिशा में उनका ध्यान आकृष्ट करवाया जाएगा इसके लिए 31 सूत्री मांग पत्र 8 सितंबर को उन्हें सौंपा जाएगा । ताकि सभी पूजा कमिटियों को लाभ मिले । साथ ही जिन पूजा कमिटियों को अनुज्ञप्ति निर्गत नहीं हुआ है उन्हें अनुज्ञप्ति भी निर्गत करवाने का प्रयास होगा ।
महासचिव लालन सिंह यादव ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी सभी पूजा कमिटियों की मांगे जिला के उपयुक्त के समक्ष रखकर उनके समाधान का आग्रह किया जाएगा । विसर्जन घाटों का निरीक्षण कर लिया गया है । घाटों पर इस वर्ष मौसम की स्थिति और जल प्रवाह को देखते हुए गोताखोर ओर क्रेन की व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है । उन्होंने सभी पूजा कमिटियों के प्रतिनिधियों को बैठक में आने के लिए धन्यवाद दिया ।
इस बैठक में पटमदा थाना के सहायक अवर निरीक्षक राकेश रंजन उपस्थित थे ।
इस बैठक में समिति की सचिव अधिवक्ता विनीता मिश्रा , संयुक्त सचिव बलदेव सिंह मेहरा ,वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता पवन कुमार उपाध्याय रमेश कुमार विश्वनाथ सिंह तथा पटमदा क्षेत्र की पूजा कमिटियों से ,मनवेश बनर्जी ,पवन हालदार ,रामबाबू यादव ,सनत बनर्जी ,भवानी दास,किशोर कुमार महतो ,प्रफुल्ल महतो , समेत अन्य पूजा कमिटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।