चाकुलिया में खड़े ट्रक को बाइक सवार ने पीछे से मारी टक्कर, एक की घटनास्थल पर ही मौत, दूसरा गंभीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर जामडोल के समीप गुरुवार की रात सड़क किनारे खड़े ट्रक नंबर डब्ल्यूबी 23 सी- 0254 के पीछे बाइक नंबर जेएच 05 डीडी 8828 ने जोरदार टक्कर मार दिया. इससे बाइक पर सवार युवक ईश्वर मांडी का घटनास्थल पर मौत हो गया और साथी रोबिन हेंब्रम गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक ईश्वर मांडी डोमरो गांव निवासी है और घायल  रोबिन हेंब्रम गुड़ाबांधा प्रखंड के धीरीघुटू गांव निवासी है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रोबिन हेंब्रम अपने दोस्त ईश्वर मांडी के घर डोमरो आया था. रोबिन अपने दोस्त ईश्वर को लेकर वापस अपना घर जा रहा था. वापस जाने के क्रम के तेज रफ्तार होने के कारण सड़क किनारे खड़ी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया.

स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां जांच के उपरांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत मुर्मू ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक की गंभीर स्थिति को  देखते हुए उसके बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया . घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली.

और पढ़ें