जमशेदपुर : आगामी शारदीय दुर्गा पूजा 2025 की तैयारीयों को लेकर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के 10 सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर और महासचिव ललन यादव के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत यूसीआईएल के नरवा पहाड़ इकाई के सी एस आर विभाग के प्रधान एवं खान प्रबंधक और उनकी टीम से मिलकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सफलतापूर्वक मूर्ति विसर्जन व्यवस्था की तैयारी को लेकर एक बैठक की और मांग पत्र सौंपा ।
सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने यूसिल अधिकारीयों को जानकारी देते हुए बताया की पोटका प्रखंड स्थित गर्रा नदी नरवा पहाड़ जहां 35 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियां के द्वारा मूर्ति विसर्जन का कार्य संपादित होता है जिसमे सुंदर नगर, परसुडीह इलाके के कई पूजा समितियां, छोटा गोविंदपुर ,बड़ा गोविंदपुर , पोटका प्रखंड के कई गांव के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समितियां की दुर्गा प्रतिमाएं विसर्जित की जाती हैं।
बैठक के दौरान पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने नरवा स्थित विसर्जन घाट की मरम्मती, घाट पर समुचित प्रकाश व्यवस्था जनरेटर के साथ, मुख्य सड़क से घाट तक संपर्क मार्ग को दुरुस्त करना एवं मार्ग में स्थित बड़े-बड़े पेड़ों की डालियों की छंटाई, सुरक्षा व्यवस्था , पेयजल व्यवस्था, एंबुलेंस सहित प्राथमिक चिकित्सा दल की तैनाती आदि की मांग रखी l सभी मांगों को बैठक में मौजूद नरवा पहाड़ प्रतिष्ठा के शीर्ष अधिकारियों ने समय से पहले पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान स्थानीय दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों के द्वारा विसर्जन की तिथि की पूर्व घोषणा एवं विसर्जन घाट पर सुरक्षा के उद्देश्य से गोताखोर की व्यवस्था करने की मांग की गई जिसे पूर्वीसिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने ध्यान पूर्वक सुना एवं जिला प्रशासन के सहयोग से समस्या के निदान की बात कही। बैठक के दौरान यूसिल प्रबंधन नरवा पहाड़ के अधिकारीयों ने समिति को आश्वासन दिया की दुर्गा पूजा से पहले समीक्षा बैठक कर सभी पूजा कमिटियों की सभी समस्याओं का निदान कर दिया जायगा l
इस बैठक में मुख्य रूप से खान प्रबंधक एमके सिंह , सी एस आर विभाग के डी एन सिंह, सुब्रतो गोप, गाजिया हांसदा , धनंजय सिंह, के एस पाल, धनंजय सिंह पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, महासचिव ललन यादव, उपाध्यक्ष पवन उपाध्याय, संयुक्त सचिव एसके शर्मा, सहायक सचिव नंदकिशोर ठाकुर उपस्थित रहे l