जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद ने समाहरणालय भवन स्थित कार्यालय में पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पूर्वी सिंहभूम के अपर उपायुक्त एवं जुस्को के अधिकारीयों के साथ दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की l इस बैठक में विगत 9 सितम्बर को सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति द्वारा उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को सौंपे गए 31 सूत्री मांग पत्र के आलोक में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की गयी l
बैठक के दौरान सेंट्रल कमिटी के महासचिव ललन यादव ने अपर उपायुक्त को बताया की वर्तमान में जिला प्रशासन के अधिकारीयों के सहयोग से कुछ पूजा कमिटियों का विवाद सुलझा लिया गया है और वहां आयोजन की तैयारियां हो रही है l साथ ही उन्होंने कहा की टाटानगर रेलवे स्टेशन संकटा सिंह पेट्रोल पंप के सामने रोड पर बने गड्ढे को तत्काल भरने की आवश्यकता है l इसके अलावा उन्होंने किताडीह पूजा कमिटी पंडाल के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार को कवर करवाने का आग्रह किया l इसपर अनुमंडल पदाधिकारी ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दे कर समस्या का निष्पादन करने के लिए कहा l
वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा की विसर्जन के लिए जाने वाले वाहनों का फिटनेस और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट रहे इसके लिए पूजा कमिटियों की बाध्यता हर हाल में सुनिश्चित की जाये l ताकि दुर्घटना की सम्भावना को कम किया जा सके l साथ ही उन्होंने यूसिल एवं नरवा पहाड़ तथा सुरदा के विसर्जन घाटों पर सभी आवश्यक सुविधाएँ सम्बंधित कम्पनियों के माध्यम से उपलब्ध करवाने का आग्रह किया l
संयुक्त सचिव बलदेव सिंह मेहरा ने कहा की जिला प्रशासन अपने स्तर से सभी सम्बंधित कार्पोरेट घरानों को पत्र के माध्यम से निर्देशित करे की जहाँ -जहाँ जो सुविधाएँ आवश्यक हैं वो पूजा से 3 दिन पहले उपलब्ध करवा दें l साथ ही जहाँ – जहाँ बहुत आवश्यक हो वहां रोड में बने गड्ढों को स्लैग से भरवा दिया जाये l
मौके पर उपस्थित जुस्को एवं टाटा स्टील के पदाधिकारियों ने कहा की हर क्षेत्र की सूचि यदि जिला प्रशासन के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करवा दिया जाये तो स्लैग को यथा समय गिरवा दिया जायगा l इसके अलावा जिला प्रशासन को जो भी आदेश होगा उसका अनुपालन कम्पनी सुनिश्चित करेगी l
अपर उपायुक्त ने कहा की मांग पत्र पर सुझाये गए बिन्दुओं पर उपायुक्त के साथ चर्चा हो चुकी है l अब इनको केटेगरी में बाँट कर हर विभाग के पास भेजा जायगा ताकि समय से पहले एक सुगम व्यवस्था पूजा को संपन्न करवाने के लिए पूजा कमिटियों को उपलब्ध करवाया जा सके l साथ ही उन्होंने कहा की पूजा कमिटियाँ भी अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए अपने सदस्यों की सूचि प्रशासन को उपलब्ध करवाए जिससे समय पर सभी को पहचान -पत्र निर्गत किया जा सके l उन्होंने आश्वस्त किया की इस बार का आयोजन और व्यवस्था देखने लायक होगी l