सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की टीम ने जादूगोड़ा विसर्जन घाट एवं पूजा पंडालों का किया भ्रमण प्रशासन के गाइडलाइन से करवाया अवगत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की टीम ने संयुक्त सचिव श्याम शर्मा के नेतृत्व में जादूगोड़ा के यूसिल विसर्जन घाट का निरिक्षण एवं प्रमुख पूजा पंडालों का भ्रमण किया l इस दौरान सभी पूजा कमिटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके सुरक्षित तरीके से पूजा समारोह संचालित करने एवं जिला प्रशासन के दिशा – निर्देशों का अनुरुप ही आयोजन करने का आग्रह किया गया l

यूसिल डैम विसर्जन घाट का निरिक्षण करने पर यह पाया गया की अभी तक वहां कार्य शुरू नहीं किया गया है इसपर ग्रामीण क्षेत्र के सचिव रोहित राकेश सिंह ने टीम को बताया की यूसिल के अधिकारीयों से बात हो गयी है और घाट को विसर्जन से पूर्व दुरुस्त करवा कर काम लायक बनवा दिया जायगा l इसके लिए स्थानीय टीम लगातार यूसिल के अधिकारीयों के संपर्क में रहेगी l इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टी से भी हर संभव इंतजाम कने के लिए पूर्व में ही वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता द्वारा यूसिल प्रबंधन को पत्र लिखा जा चुका है l

0-3936×1728-0-0#

इसके बाद टीम ने जादूगोड़ा क्षेत्र के प्रमुख पूजा पंडालों , शिव शक्ति संघ , गाँधी मार्केट दुर्गा पूजा कमिटी , यूसिल सामुदायिक केंद्र दुर्गा पूजा पंडाल ,सहित अन्य प्रमुख पंडालों का भ्रमण कर वहां के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें पंडालों में अग्निशमन सुरक्षा उपकरण उपलब्ध रखने,प्रवेश एवं निकास द्वारा अलग -अलग बनाने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सुरक्षा नियमो से अवगत करवाया l

0-3936×1728-0-0#

वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा की दुर्गा पूजा समारोहों को शांतिपूर्ण एवं सफल बनाने के लिए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पूरी जिला प्रशासन की टीम लगातार काम कर रही है l हर विभाग का हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा चुका है l किसी भी कमिटी को यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वो अपने लोकेशन के साथ फोटो सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के ग्रुप में भेज दें उनकी समस्याओं के तत्काल निराकरण का प्रयास किया जायगा l इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्रों का भी वितरण सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के स्थानीय पदाधिकारियों के बीच किया गया l

इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष हरिनारायण सिंह, पवन उपाध्याय  सहायक सचिव अशोक कुमार सिंह कार्यकारिणी सदस्य अलोक कुमार उपस्थित थे l

 

 

 

और पढ़ें

Durga Pooja Update : उपायुक्त ने किया घाटशिला के पूजा पंडालों और विसर्जन घाटों का निरीक्षण भीड़ नियंत्रण यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने का दिया निर्देश सेंट्रल दुर्गा पूजा के पदाधिकारी भी रहे उपस्थित