जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड हुरलुंग पंचायत अंतर्गत गरुड़बासा में स्थानीय लोगों द्वारा बैठक रखा था, जिसमें जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.बैठक में स्थानीय लोगों द्वारा विधायक को पानी की समस्याओं से अवगत कराया गया। तुरंत संज्ञान में लेते हुए विधायक ने मौके पर ग्राम विकास केन्द्र के अधिकारियों को बुलाया और जल्द से जल्द समस्या का निदान करने का आदेश दिया। मौके पर विधायक ने कहा कि लोगों की छोटी से छोटी समस्या का निदान हो यही मेरी प्राथमिकता है.
मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, झामुमो नेता मेथु कर्मकार, तपन माझी, सोनाराम लोहरा, रजत प्रसाद, बिरसिंग कालुंडिया, निरंजन रुही दास, अनिल कुमार, संजय टूडु आदि ग्रामीण उपस्थित थे।