जादूगोड़ा में सोमेश सोरेन की जीत की ख़ुशी में झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाला विशाल जुलूस जमकर हुई आतिशबाजी दिया जनता को धन्यवाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन की एतिहासिक जीत की ख़ुशी में जादूगोड़ा क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया l इस मौके पर माटीगोडा से लेकर जादूगोड़ा मोड़ तक विशाल जुलूस और मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी l झामुमो कार्यकर्ताओं ने जिनमे महिला कार्यकर्त्ता भी शामिल थीं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर और अबीर – गुलाल उड़ाकर सोमेश सोरेन की जीत की ख़ुशी आपस मैं बांटी l

सबसे पहले सभी झामुमो कार्यकर्त्ता युवा झामुमो नेता सह व्यवसाई संदीप अग्रवाल माटीगोडा पंचायत की मुखिया बॉबी मार्डी के नेतृत्व में माटीगोड़ा स्थित झामुमो कार्यालय पर एकत्र हुए l इसके बाद गानों की धुन पर नाचते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने सोमेश सोरेन जिंदाबाद , हेमंत सोरेन जिंदाबाद , रामदास दा अमर रहें के नारे लगाते हुए एक दुसरे को लड्डू खिला कर मूंह मीठा किया l फिर सभी लोगों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाया l इसके बाद संदीप अग्रवाल एवं संजीव कुमार दास के नेतृत्व में एक मोटरसाईकिल रैली निकाली गयी जो जादूगोड़ा मोड़ चौक तक गयी जहाँ झामुमो नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सिधु -कान्हू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया l इधर पैदल कार्यकर्ताओं ने माटीगोड़ा चौक से लेकर राखा स्थित अटल चौक तक गाजे -बाजे के साथ एक विशाल जुलूस निकाला और आतिशबाजी करके अपने नेता की जीत का जश्न मनाया l

ज्ञात हो की विगत 8 नवम्बर को जादूगोड़ा के युवा व्यवसाई संदीप अग्रवाल के बुलावे पर जादूगोड़ा स्थित अग्रसेन भवन में जुटे हर वर्ग के व्यापारियों के जनसमूह ने एक स्वर से सोमेश चन्द्र सोरेन को अपनी वोट देने का एलान किया था l सोमेश सोरेन की जीत में जादूगोड़ा के व्यापारी वर्ग के वोटों की काफी अहम् भूमिका मानी जा रही है l

इधर जीत के जश्न के बीच वरिष्ठ झामुमो नेता बाघराय मार्डी ने घाटशिला विधानसभा की जनता को नतमस्तक होकर धन्यवाद देते हुए कहा की झामुमो प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन को इस एतिहासिक जीत तक पहुँचाने के लिए मतदान करके जनता ने जैसा उत्साह दिखाया उससे यह साबित होता है की स्वर्गीय रामदास सोरेन से उनका अटूट रिश्ता था l उन्होंने सभी लोगों को विश्वाश दिलाया की सोमेश सोरेन ऊनि सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे l घाटशिला विधानसभा में विकास की जो लकीर स्वर्गीय रामदास सोरेन ने खींची थी उसे उनके पुत्र और लम्बा करने का काम करेंगे l इस मौके पर पारवती सिंह , दिघी किस्कू ,मालती मुर्मू , जया मुखी, फूलकुमारी सिंह ,कारू मार्डी ,दीपक दास, दीपक सिंह , रजनी पात्रो,पिंटू दास, सौरव पात्र,गिरीश मुखी, सुजीत मुखी,सूरज मुखी, राहुल मुंडा, शामिल थे l

और पढ़ें

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’

जमशेदपुर : उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले फेज में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’