चाकुलिया : स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज के 21 छात्रों को मिला कैंपस सेलेक्शन

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल तरुण कुमार मोहंती के प्रयास से सुदिसा फाउंड्री प्राइवेट लिमिटेड इन्डस्ट्रियल एरिया आदित्यपुर में 21 विद्यार्थियों का चयन हुआ. इस दौरान सत्र 2020-22 के विद्यार्थियों में से इलेक्ट्रीशियन  ट्रेड के 11 और फीटर ट्रेड के 10 कुल मिलाकर 21 पास आउट छात्रों का कैम्पस सेलेक्शन किया गया है. इस संबध में प्रिंसिपल तरुण कुमार मोहंती ने बताया की सभी चयनित विद्यार्थियों को वेतन के रूप में 10,000/- रु. के साथ- साथ अटेंडस इंसेटिव, रहने की सुविधा, ईएसआईई. यूनिफॉर्म और आईडी कार्ड (परिचय पत्र) प्रदान किया जाएगा. सर्वप्रथम चयनित विद्यार्थियों को कम्पनी में मशीन ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी को ऑपरेटर पद में नियुक्त किया जाएगा और उसके उपरान्त सभी के वेतन बढ़ोतरी होकर 16000 से 17000 तक हो जाएगा. उन्होने कहा कि बच्चो को प्लेसमेंट देना हमारा कर्तव्य हैं और आगे भी हमारे यहाँ से पास आउट होने वाले छात्रों को देश के विभिन्न बड़े-बड़े कम्पनियों में प्रेसमेन्ट देने का प्रभास रहेगा. इस मौके पर कॉलेज के प्रशिक्षण अधिकारी संजीत राउत, पियुस पात्र आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!