भाजपा नेता वर्धमान ने अपने जन्मदिन पर जरुरतमंदो के बीच किया कम्बलों का वितरण

जादूगोड़ा : समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके जादूगोड़ा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता “टुन्नू “ ने अपना जन्मदिन जरुरतमंदो की सेवा करके मनाया . इस मौके पर उनके द्वारा जादूगोड़ा के प्रसिद्द रंकिनी मंदिर में असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बलों का वितरण किया गया . इस मौके पर जादूगोड़ा क्षेत्र के भाजपा कार्यकार्ता भी उपस्थित रहे .

हर साल की तरह इस साल भी भारतीय जनता पार्टी के जादूगोड़ा मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष वर्धमान गुप्ता का जन्मदिन जरुरतमंदो के नाम रहा . अहले सुबह ही वर्धमान गुप्ता अपने टीम के कार्यकर्ताओं के साथ जादूगोड़ा के प्रसिद्द रंकिनी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना करके माता का आशीर्वाद लिया . इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित जरुरतमंदों के बीच कम्बलों का वितरण किया . कड़कती ठण्ड में कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे . इसके बाद कार्यकर्ताओं ने  मंदिर परिसर में ही केक काटकर अपने नेता को जन्मदिन की बधाइयाँ और उपहार दिए .

वर्धमान गुप्ता ने बताया की हर वर्ष अपने जन्मदिन के मौके पर उनके द्वारा समाज के जरुरतमंद तबके के लोगों के बीच उनकी जरुरत की सामग्रियों का वितरण करके ही अपना जन्मदिन मनाया जाता है . ऐसा करके एक अलग तरह की ख़ुशी मिलती है .

इस मौके पर वरुण सिंह , सुनील सिंह , किशोर दास , मोहम्मद बिलाल , बजरंगी गुप्ता , सागर कर्मकार, संजीव पात्रो, दिलीप सिंह , अर्चना सिंह, पिंकी सिंह , सुभाष दास,विकास महतो , अर्जुन भुइयां , बिप्लब माझी सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!