बहरागोड़ा : बहरागोड़ा स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान परिसर शाखा मैदान में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश कुमार षडंगी, पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षडंगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी, पद्मश्री जमुना टुडू, प्रदीप बर्मा, बिनोद सिंह, सुबोध सिंह, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, जीप सदस्य भूपति नायक, वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार बाला, निर्मल दुबे, तपन ओझा समेत कई नेता गण मंच पर आसीन थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा बाईक रैली तथा हजारों महिलाओं तथा पुरुषों द्वारा पैदल चलकर पूरे बाजार का परिभ्रमण कर पूरे गर्म जोशी से स्वागत कर सभास्थल तक लाया गया. मंच पर पार्टी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबो ओर मां बहनों की चिंता करते हुए देश में गरीबों के लिए पक्का घर और शौचालय बनाने का काम किया क्योंकि प्रधानमंत्री गरीबी को जानते थे. इसलिए प्रधानमंत्री आवास देकर गरीबो को सम्मान देने का काम किया है. इसके अलावा मां बहनों की मान सम्मान के लिए उज्वला योजना लाकर लकड़ी चूल्हा से बचाकर गैस सिलेंडर देने का काम किया है. इतना ही नही उज्वाला योजना के लोगो को गैस में 300 रुपया सब्सिडी देने का काम किया है. उन्होंने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिर्फ भाषण देते है. लेकिन धरातल पर कोई काम दिखाई नहीं देता है. बीजेपी की सरकार आयुष्मान कार्ड लाकर गरीबों को 5 लाख तक का बीमा पॉलिसी देने का काम किया है. क्षेत्र में कई लोगो का आयुष्मान कार्ड बना गई और कई लोगो का नही बना है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. हेमंत सोरेन की सरकार को काम है की धान का बकाया राशि गरीबी किसानों की दिया जाय. लेकिन झारखंड की सरकार को इसकी कोई चिंता नही है. उन्होंने बताया की पहले गरीबों को बैंक में घुसने नही दिया जाता था देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन खाता लाकर अन्य रुपए में खाता खुलवाने का काम किया. झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री ने गरीबों का राशन काटकर चावल और गेहूं को बेचकर खजाना भरने का काम कर रही है. अगर कोई महिलाओं को सम्मान दिया है तो प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. जहां नारियों का पूजा होती है वहा दुर्गा माता का वाश होता है. उन्होंने कहा की अगर यहां विकाश का कार्य हुआ है बीजेपी की सरकार में हुआ है. झारखंड सरकार फार्म हाउस तो बना रहे है लेकिन गरीब जनताओं के किए अस्पताल को नही सुधार रहे है. बाबूलाल मरांडी ने कहा की बीजेपी की सरकार बनी तो 6 महीने के अंदर सभी सरकारी स्कूल में मास्टर होंगे. हेमंत सोरेन सरकार ने पुलिस को भी वसूली के लिए लगा दिया है. हेमंत सोरेन की सरकार बालू की नीलामी ना कर ज्यादा दाम में बेचकर अपना खजाना भरने का काम किया है. संकल्प लेना है की झारखंड को अपराधिक मुक्त करना है और भ्रष्टाचार से बचाना है. झारखंड सरकार नही लूट की सरकार चल रही है. उन्होंने लोगो से आग्रह करते हुए कहा की झारखंड से भ्रष्टाचार का सरकार को भागाना है. झारखंड में बीजेपी की सरकार को लाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षड़ंगी ने कहा की झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा दुष्टीकरण की राजनीति की गई है. 22 साल पहले बाबूलाल मरांडी बहरागोड़ा पधारे थे तब भी भिड़ होती थी लेकिन इस बार उससे भी अधिक भीड़ हुई है. अपनी कार्यकाल में ट्रामा सेन्टर खोला था जो आज की स्थित बहुत ही दयनीय है. अब बहरागोड़ा इस लिए प्रसिद्ध है क्योंकि यह सभी प्रकार के तस्करी का काम हो रहा है. सितंबर माह का राशन कार्ड धारियों को राशन नही मिला है लेकिन वर्तमान विधायक एवं झारखंड सरकार द्वारा कोई भी पहल नही की जा रही है. डॉ षड़ंगी ने धलभुमगढ़ एयरपोर्ट बनाने और चाकुलिया में कार्गो एयरपोर्ट बनाने की मांग की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है झारखंड में फिर से बीजेपी की सरकार लाना है.
पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने कहा की त्रिवेणी संगम में बाबूलाल मरांडी पहले भी आ चुके है. ये संकल्प यात्रा व्यक्तिगत संकल्प यात्रा नही है बल्कि झारखंड के 3.5 करोड़ जनता की संकल्प यात्रा है. 2019 के चुनाव में मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं को 5 लाख नौकरी देने का बात किया था. लेकिन जवाब अभी आपके से है किसी को भी नौकरी नही दी गई. कई सहयोगी द्वारा मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार को बरगला कर कई बेतुकी योजनाओं को लाया गया है. सितंबर महीने का राशन गायब हो गया लेकिन सरकार कोई भी पहल नही कर रही है. स्थानीय विधानसभा में एक ऐसे विधायक है की ठिकेदार बोलता है की विधायक द्वारा 15% मांगा गया है. उन्होंने कहा की मुखमंत्री के सलाहकार को सद्बुद्धि दे की इस तरह के सलाहकार से उन्हें बचाए. पूरे झारखंड में भ्रष्टाचार का लाइन लगा हुआ है. बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा को सफल बनाने में संकल्प लेकर झारखंड में बीजेपी की सरकार लाकर पूरे झारखंड को भ्रष्टाचार से बचाना है.
डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में बहरागोड़ा विधानसभा की जनता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का भाषण सुनने आए है. उसका यही मतलब निकलता है की क्षेत्र की जनता झारखंड सरकार की भ्रष्टाचार और जन विरोधी योजनाओं से त्रस्त है. यह कृषि प्रधान देश है लेकिन को यहां के किसान पानी के लिए तरस रहे है. लेकिन सरकार के पास क्षेत्र की किसान के सहयोग के लाए न नीति है और न नियत है. इस क्षेत्र में जंगली हाथी से ग्रामीण त्रस्त हैं. आए दिन कई लोगो की मौत हो रही है. लेकिन झारखंड सरकार जंगली हाथी को क्षेत्र से भगाने में विफल है. झारखंड सरकार जनता की नही भ्रष्टाचार की सरकार है. एक महीने का राशन गोलमाल हुआ है. डॉ गोस्वामी ने हेमंत सरकार को चावल चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाया.
इस मौके पर इस मौके पर काजल प्रधान, सरोज महापात्रा, चंडी चरण साहू, बाप्टू साव, भूपति नायेक, गौरव पुष्टि, ज्योत्स्ना मयी बेरा, चंदन सीट, श्याम दे, साधन मल्लिक, राजीव महापात्र, श्रीवत्स घोष, बाघराय मांडी, सतदल महतो, राजकुमार कर, आशीष महापात्र, यादव पात्र, देबू मंडल, भक्ति श्री पंडा, कुणाल सीट आदि उपस्थित थे