जमशेदपुर : एबीएमपी आदर्श उच्च विद्यालय में चल रहे समर कैम्प का समापन विभिन्न गतिविधियों में 400 बच्चों ने लिया भाग

शिक्षा प्रसार केंद्र,टाटा मोटर्स , जमशेदपुर द्वारा संचालित ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में को संचालित करने वाली ए बी एम पी आदर्श उच्च विद्यालय राहरगोड़ा, जमशेदपुर के विद्यालय प्रांगण  में इस वर्ष 2023 के ग्रीष्मावकाश के पूर्व खेलकूद और अन्य शैक्षणिक  गतिविधियों को लेकर  तीन दिवसीय 11 मई 2023 से लेकर 13 मई 2023 तक ग्रीष्म अवकाश के अवसर पर कक्षा 3 से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु समर कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इस समर कैंप में विद्यालय के उत्साहित छात्र छात्राओं ने लगभग 400 की संख्या में भाग लेते हुए योगा, चित्रकला ,हस्तकला ,संगीत ,नृत्य कला , मेहंदी रचाओ कला , खेलकूद , प्रतियोगिता कुकिंग के साथ विज्ञान एवं भूगोल की मॉडल बनाने के गुण सीखें । इस कार्य को सफल बनाने में विषय से संबंधित शिक्षक शिक्षिकाओं प्रशिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया । आज समर कैंप का उत्साह पूर्ण समापन हुआ । मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक जनार्दन गिरी ने विद्यालय प्रांगण में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विभिन्न कौशलों के प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागिता प्रमाण -पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रतिभागी शिक्षक – शिक्षिकाओं और प्रशिक्षकों को भी विशेष रुप से प्रमाण पत्र देकर मौके पर सम्मानित किया गया । इस समर कैंप को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय के छात्र -छात्राओं , शिक्षक- शिक्षिकाओं , प्रशिक्षकों और स्थानीय अभिभावकों का बहुत महत्वपूर्ण सहयोग रहा।  मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्र-छात्राओं शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए इस नेक पूर्ण कार्य के लिए बधाई देते हुए ग्रीष्मावकाश की शुभकामना दिया। वहीं दूसरी ओर समर कैंप के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति ने आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक , सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं और अभिभावकों को बधाई और शुभकामना दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!