जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 25 से 27 मार्च, 2023 तक ऑल इंडिया-स्टील प्लांट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 25 मार्च को मुख्य अतिथि के रूप में दीपा वर्मा, चीफ ह्यूमन रिसोर्स बिजनेस पार्टनर, कॉरपोरेट फंक्शंस, टाटा स्टील ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
इस तीन दिवसीय एथलेटिक्स स्पोर्टिंग इवेंट में पूरे भारत के स्टील प्लांट के 90 से अधिक एथलेटिक्स इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। ऑल इंडिया इंटर-स्टील प्लांट चैंपियनशिप 7 श्रेणियों में खेलों की मेजबानी करेगी, जिसमें 100-मीटर, 400-मीटर, 800-मीटर, 2-किमी वॉक, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप और रिले रेस (4×100-मीटर) शामिल हैं।
पहले दिन पुरुषों के लिए 800 मीटर की दौड़ और लॉन्ग जम्प (पुरुषों) का आयोजन किया गया। जतिन नाइक (टाटा स्टील) ने 800 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया जबकि लॉन्ग जम्प वर्ग में दीपक वर्मा (टाटा स्टील) ने पहला स्थान हासिल किया। विजेताओं को दीपा वर्मा, प्रमुख एचआरबीपी, टाटा स्टील और मुकुल विनायक चौधरी, चीफ, स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर, टीएफए और स्पोर्ट्स, टाटा स्टील द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बृधन मरांडी, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट, लॉन्ग जम्प, टाटा स्टील, संजय सिंह, चेयरमैन, स्पोर्ट्स एडवाइजरी कमिटी, टाटा स्टील, आनंद लुइस मेनेजेस, सीनियर कोच एथलेटिक्स, टीएफए और स्पोर्ट्स, टाटा स्टील के साथ टाटा स्टील के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के अधिकारी भी उपस्थित थे।