जमशेदपुर : जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन और जमशेदपुर पुलिस द्वारा तैयार ऑनलाइन होटल गेस्ट पुलिस वेरिफिकेशन सुविधा का बुधवार को जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुभारम्भ किया। होटल रमाडा में आयोजित एक समारोह में इस नयी सेवा को पेश किया गया.
इस अवसर पर जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रविश रंजन ने बताया कि जमशेदपुर पुलिस ने नयी सेवा के तहत एक सेंट्रलाइज्ड ईमेल आईडी जाई किया गया है जिसके तहत होटल संचालक गेस्ट सम्बंधित सारी जानकारी पुलिस को ईमेल के जरिये प्रदान कर सकेंगे। इस नयी सुविधा से होटल संचालकों को 40 लाख रुपये सालाना की बचत होगी। नई प्रणाली के लागू होने से अब होटल अतिथियों को पुरानी मैन्युअल प्रमाणिकरण प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ेगा, जिससे अतिथियों और पुलिस दोनों का समय और परेशानी बचेगी। उन्होंने कहा कि नई प्रणाली न केवल प्रक्रिया को सुगम बनाएगी, बल्कि शहर आने वाले अतिथियों के लिए अनुभव को भी सुधारेगी। जमशेदपुर पुलिस ने एक समर्पित फोन नंबर के साथ नोडल अधिकारी की नियुक्त की है जिससे होटल गेस्ट किसी प्रकारी की समस्या के लिए संपर्क कर सकेंगे।
जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इस मौके पर कहा की जमशेदपुर पुलिस हर हाल में जनता की सेवा के लिए है l इस परकार की प्रक्रिया के आ जाने के बाद सभी का समय बचेगा और सटीक और सही प्रक्रिया का पालन होगा l जिससे ऐसे मामलों में आ रही शिकायतों में भी कमी आएगी l जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन को सभी प्रकार का सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।