स्कूल या ट्यूशन शिक्षक के द्वारा अपनी छात्राओं से छेड़छाड़ करने की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं। ताज़ा मामला गम्हरिया प्रखंड के एक स्कूल का है। गम्हरिया के एक स्कूल का शिक्षक बीते कई दिनों से छात्राओं के साथ शादी और किस डे समेत अश्लील बातें कर रहा था l
प्राप्त समाचारों के अनुसार स्थानीय वाणी विद्या मंदिर का एक शिक्षक विद्यालय की छात्राओं से शादी किस डे, मैरेज डे समेत कई तरह की आपत्तिजनक बातें करता था। एक छात्रा ने इस बाबत अपने अभिभावकों को बताया इसके बाद इस मामले को लेकर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने विद्यालय के प्राचार्य कक्ष में जमकर बवाल किया और शिक्षक को विद्यालय से निकालने की मांग करने लगे l
विद्यालय प्रबंधन के समझाने पर भी जब परिजन नहीं माने तब मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षक के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे तकाल प्रभाव से निलंबित कर दिया और आश्वाशन दिया की मामले की पूरी जांच कर दोषी शिक्षक को दण्डित किया जायगा l पीड़िता के परिजनों ने कहा है कि यदि स्कूल प्रबंधन की ओर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे शिक्षक पर कानूनी कारवाई करेंगे l
इस मामले की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी और हिंदूवादी नेता चिंटू सिंह के नेतृत्व में अभिभावकों और छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन से मिलकर आरोपी शिक्षक को विद्यालय से बर्खास्त करने की मांग किया। जिसके बाद विद्यालय प्रबंधन ने बताया की मामले की जांच की जा रही है और दोषी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है l शेष कारवाई जांच के बाद कर दी जायगी l