Chaibasa : यूपी के तर्ज पर अब झारखंड पुलिस भी कार्य करना शुरू कर दी है, पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना तांतनगर ओपी क्षेत्र के इलिगाड़ा गांव के अंतरराज्यीय संगठित गिरोह के ओडिशा एवं झारखंड के करीब 19 संगीन मामले के आरोपी शिवशंकर जोको उर्फ पडेया के घर को जिला प्रशासन के आदेश से घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया. पश्चिमी सिंहभूम में पहला किसी अपराधी के घर को ढहाया गया है.
मांझारी थाना के तांतनगर ओपी में 18 जनवरी 22 को धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज था. जिसमें भूषण फाइनेंस के एजेंट से 1.52 लाख रुपए तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटने का मामला दर्ज था. अनुसंधान में शिवशंकर जोको उर्फ पडेया, हरीश गोप, नितेश चतबा का नाम आया हरीश एवं नितेश जेल में हैं. घटना के बाद से आरोपी सपरिवार फरार चल रहा है.
इस घटना के अलावा टोंटो, नोवामुंडी, जागनाथपुर, बड़ाजामदा, मंझारी, रायरंगपुर शहरी एवं मुफ्फसिल (देहात) थाना जाशीपुर के अलावा कई थाना में उसके खिलाफ लूट, डकैती, चोरी और हत्या का मामला दर्ज है. आरोपी के घर को नेस्तनाबूत करने के तांतनगर ओपी प्रभारी लिए मंझारी थाना के सब इंस्पेक्टर पवन कुमार अग्रवाल एवं तांतनगर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में सदलबल आरोपी के घर किया गया. मांझारी (तांतनगर ओपी) थाना क्षेत्र के जो भी वांछित अपराधी हैं. वह या तो थाना या न्यायालय में समर्पण करें. यदि नहीं करते हैं तो इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम जाकर बुलडोजर से घर ढहाने का काम किया.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल