चाकुलिया : पद्मश्री जमुना टुडू अगले कुछ दिनों से दिल्ली के दौरे में है. इसी के तहत शनिवार को राष्ट्रपति भवन में जाकर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से पद्मश्री जमुना टुडू ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान पद्मश्री जमुना टुडू ने महामहिम राष्ट्रपति को सबसे पहले 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर चाकुलिया आने का निमंत्रण दिया. साथ ही जमुना ने बताया की मैं जो कुछ भी हूं आपके संयोग से ही बनी हूं. इसलिए आप जब झारखंड की राज्यपाल थी उस समय चाकुलिया आकार मेरा और मेरे समिति में काम करने वाली सभी महिलाओं को मनोबल बढ़ाने का काम किया था. इसलिए मैं चाहती हूं आप राष्ट्रपति रहते हुए चाकुलिया पधारे ताकि हम सभी जंगल सुरक्षा में लगे महिलाओं का मनोबल बढ़े. साथ ही वन सुरक्षा में लगे कुछ समस्याओं के बारे में जमुना टुडू ने दीदी को बताया. उन्होंने कहा कि जो भी महिला जंगल बचाने में लगे हैं. सरकार की और से कुछ भी मानदेय नहीं मिलता है. सभी अपने स्तर से किसी तरह जीवन जापान करते हैं. मैं चाहती हूं की आप कुछ पहल करें ताकि वन सुरक्षा में लगे महिलाओं को सरकार की ओर से कुछ मानदेय मिले. आए दिन हाथियों का उपद्रव बढ़ गया है. बहुत सारे लोगो की जान जा चुका है. मैं चाहती हूं सरकार की ओर से मरने वाले को 4 लाख को बढ़ाकर 10 लाख रुपया करने का प्रस्ताव पास करें और घायल होने पर 5 लाख रुपया देने का निर्णय ले. फसल और घर नष्ट करने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 7 दिनों का अंदर क्षति पूर्ण देने का कृपया करें. अंत में पद्मश्री जमुना टुडू ने चाकुलिया में एयरपोर्ट बनाने की बात कहीं. उन्होंने बताया की मैं इस मुद्दे पर नगर उन्नाव जहाज मंत्री ज्योति आदित्य सिंधिया से कुछ दिन पूर्व मिल चुका हूं. मैं उसे सारा चीज बता चुकी हूं क्योंकि धालभूमगढ़ मैं एयरपोर्ट बनना था. लेकिन हाथियों का ठहरने का कोरिडोर और 70,000 पेड़ काटने का विषय था. इसको देखते हुए कुछ कारण बताकर उन्हें कैंसिल कर दिया गया है. मैं चाहती हूं वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर चाकुलिया में एयरपोर्ट बनाया जाए. चाकुलिया में लगभग एयरपोर्ट के लिए 600 एकड़ जमीन उपलब्ध है. चाकुलिया में एयरपोर्ट बनने से उड़ीसा झारखंड और पश्चिम बंगाल की जातियों को बहुत ही सुविधा होगी. चाकुलिया से एयरपोर्ट की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है. राष्ट्रपति महोदय को सारे विषय वस्तु को जमुना टुडू ने लिखित दिया. राष्ट्रपति महोदय ने जमुना टुडू को भरोसा दिलाया कि वे आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहिए आपको पद्मभूषण से सम्मानित किया जाएगा और जितना जल्दी हो सके सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल