जुगसलाई विधानसभा की चार पंचायतों में पानी सप्लाई करने को लेकर सचिव से मिले विधायक मंगल कालिंदी

जमशेदपुर : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने आज झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव से मुलाकात कर जुगसलाई विधानसभा के पूर्वी व पश्चिमी घोड़ाबंधा पंचायत,बारीनगर, प्रकाश नगर  क्षेत्र में पानी सप्लाई करवाने के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में विधायक मंगल कालिंदी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव को अवगत कराते हुए बताया कि जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत घोड़ाबांधा में राज्य सरकार के पहल पर जुस्को का पानी सप्लाई के लिए विगत 12 वर्षों पूर्व 4600 कनेक्शन की अनुमति दी गई थी। साथ ही 10 साल का एग्रीमेंट किया गया था। उसके बाद सरकार ने नया एग्रीमेंट भी किया। लेकिन जुस्को ने 2017 से पानी का कनेक्शन बंद कर दिया है। पूर्वी घोड़ाबंधा, पश्चिमी घोड़ाबंधा, बारीनगर, प्रकाश नगर में नया पानी कनेक्शन बढ़ाने का कष्ट किया जाए जिससे इन पंचायत में निवास करने वाले गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों क़ो शुद्ध पेयजल एवं नया पानी का कनेक्शन का लाभ मिल सके।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!