Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सारजामदा पुराना बस्ती में विधायक मंगल कालिंदी ने लगाया जनता दरबार सुनी ग्रामीणों की समस्यायें, कुछ समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान

जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सारजामदा पुराना बस्ती में विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया । जिसमें काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए और अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. विधायक ने ग्राम वासियों की समस्या सुनी और कुछ समस्याओं का समाधान करते हुए संत रोबोट विद्यालय परसुडीह के एक बच्चे का फीस तत्काल माफ कराया। मौके पर एक गरीब महिला का राशन कार्ड बनाने के लिए विभाग के अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिया और पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए जल्द से जल्द चापाकल लगवाने का भी आश्वासन दिया l जनता दरबार के दौरान विधायक ने ग्राम वासियों को कहां की आगे भी किसी प्रकार की छोटी से छोटी या बड़ी से बड़ी समस्या हो वह मुझ तक पहुंचाएं उनकी समस्या का समाधान करने का मैं हर संभव प्रयास करूंगा। मौके पर विधायक ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। जुगसलाई विधानसभा में लगातार तेजी से विकास हो रहा है ..मौके पर मुखिया नागी मुर्म, मिथुन चक्रवर्ती, उप मुखिया नानीका हसदा, समाजसेवी जितेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि ज्ञान राज, समाजसेवी संतोष ओझा, समाजसेवी  राकेश चक्रवर्ती, मानिक चंद्र महतो,  अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!